|
इराक़ नहीं जाएँगे प्रिंस हैरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी सेना के प्रमुख ने कहा है कि प्रिंस हैरी को इराक़ नहीं भेजा जा रहा है. इससे पहले प्रिंस हैरी ने कहा था कि वे इराक़ में लड़ रही ब्रितानी फ़ौज के साथ सक्रिय रुप से रहना चाहते हैं. लेकिन सेना के प्रमुख सर रिचर्ड डैनट का कहना है कि प्रिंस हैरी अपनी रेजीमेंट 'ब्लूज़ एंड रॉयल' के साथ इराक़ नहीं जा रहे हैं. एक बयान में कहा गया है कि प्रिंस हैरी इस निर्णय से 'निराश' हैं लेकिन इस निराशा में वे फ़ौज नहीं छोड़ने जा रहे हैं. बीबीसी के रक्षा संवाददाता पॉल एडम्स का कहना है कि रक्षा मंत्रालय ने प्रिंस हैरी को इराक़ न भेजने का फ़ैसला उन रिपोर्ट्स के आधार पर किया है जिसमें कहा गया था कि वे चरमपंथियों के निशाने पर हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट में कहा गया था कि चरमपंथी प्रिंस हैरी को मारने या अगवा करने की कोशिश कर सकते हैं. प्रिंस हैरी की तस्वीरें बड़ी संख्या में चरमपंथियों के बीच बँटवाई गई हैं. पिछले महीने ही सेना की ओर से घोषणा की गई थी कि प्रिंस हैरी सेना के साथ इराक़ जा रहे हैं. लेकिन अब सेना ने अपना फ़ैसला उलट लिया है. अपने बयान में जनरल डैनट ने कहा है, "पिछले हफ़्ते इराक़ का दौरा करने के बाद मैंने पाया कि वहाँ प्रिंस हैरी और उनके आसपास के लोगों को बड़ा ख़तरा है. हम कोई जोख़िम नहीं उठाना चाहते." उन्होंने प्रिंस हैरी की क़ाबिलियत की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे भविष्य में इराक़ में उनकी तैनाती की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं. लेकिन इस फ़ैसले पर सवाल भी उठाए गए हैं. इराक़ में अपने बेटे की जान गँवा चुके रेग कीज़ का कहना है, "इस फ़ैसले से लगता है कि मेरे बेटे या इराक़ में जान गँवाने वाले 150 ब्रितानी सैनिकों की तुलना में प्रिंस हैरी की जान ज़्यादा क़ीमती है." | इससे जुड़ी ख़बरें सेना के साथ इराक़ जाएंगे राजकुमार हैरी22 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना डायना पर पुस्तक: राजकुमार नाराज़, लेखक को नाज़24 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना अमरीका ने 'वार ज़ार' नियुक्त किया 16 मई, 2007 | पहला पन्ना 'सेनाओं को अभी इराक़ में रुकना होगा'12 मई, 2007 | पहला पन्ना बुश ने सैन्य वापसी विधेयक वीटो किया01 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||