BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 13 मई, 2007 को 19:44 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
बर्मा में हैं तो बाल बचाइए!
 
बर्मा के बाज़ार में एक महिला
बाज़ार में ख़रीददारी करते हुए भी चोरी हो सकते हैं बाल
इन दिनों बर्मा में एक नए तरह के अपराध की ख़बरें आ रही हैं.

अब वहाँ लूट और जेब कट जाने की ख़बरों से ज़्यादा शिकायतें आ रही हैं कि महिलाओं के बाल चुरा लिए गए.

चौंकिए नहीं, यह सच है कि बर्मा में महिलाओं के बाल काट लिए जा रहे हैं.

यदि आप बर्मा की राजधानी रंगून में हैं और आपके ख़ूबसूरत बाल हैं तो सावधान हो जाइए.

ख़बरें हैं कि इन दिनों वहाँ सड़कों पर बाल चुराने वाले घूम रहे हैं.

और पता चला है कि इन चोरों के हाथों में बाल काटने का वही हुनर है जो जेबकतरों के हाथों में जेब काटने के लिए होता है.

एक महिला ने एक स्थानीय अख़बार को बताया कि उसके बाल उस वक़्त चुरा लिए गए जब वह दफ़्तर से घर आ रही थी.

उसे घर पहुँचकर ही पता चला कि उसके बाल किसी ने काट लिए हैं.

एक दूसरी महिला ने बताया कि उसके बाल तब काट लिए गए जब वह सड़क के किनारे ख़रीददारी कर रही थी.

बर्मा की खस्ताहाल आर्थिक स्थिति में बाल भी पैसे बनाने की चीज़ बन गए हैं.

कई महिलाएँ सिर्फ़ इसलिए बाल बढ़ाती हैं ताकि वे उसे किसी सेलून में जाकर बेच सके.

इन बालों को विग बनाने के लिए ख़रीदा जाता है और अक्सर चीन निर्यात किया जाता है.

रंगून से लौटे बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि ग़रीब इलाक़ों में बाल ख़रीदने वाले दुकानों की भीड़ बढ़ रही है.

बर्मा में फ़ैशन है कि महिलाएँ लंबे बाल रखती हैं.

लेकिन यदि बालों की चोरी का यह सिलसिला जारी रहा तो जल्दी ही महिलाएँ चोटियाँ नहीं बनाएँगी और बॉब-कट का ज़माना दिखने लगेगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
नाई के ज़िम्मे कितने काम?
15 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
पके बाल का इलाज गोली से
27 मई, 2004 | विज्ञान
बाल से पकड़ा जाएगा शराबी
12 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>