|
नौसैनिकों ने दुर्व्यवहार की बात कही | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में बंदी बनाए गए 15 ब्रितानी नौसैनिकों में से सात ने लंदन लौटने के बाद कहा है कि उन्हें ग़ैरक़ानूनी रूप से बंदी बनाया गया था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. दो सप्ताह तक ईरान की हिरासत में रहे इन नौसैनिकों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है और कहा है कि उन्हें उस समय पकड़ा गया जब वे इराक़ी जलसीमा में थे ना कि ईरानी जलसीमा में. नौसैनिकों ने कहा कि उन पर लगातार मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया गया. कैप्टन क्रिस एयर ने बीबीसी को बताया कि उन्हें 12 दिनों तक अलग-अलग रखा गया. उन्होंने बताया कि एक बार तो उन्हें दीवार के सहारे खड़ा कर दिया गया और बंदूकें तान दी गईं. कैप्टन क्रिस एयर का कहना है कि ईरान में लोकप्रियता हासिल करने के लिए उनका इस्तेमाल किया गया. दावा हालाँकि ईरान कहता रहा है कि ब्रितानी नौसैनिकों को उस समय गिरफ़्तार किया गया जब वे ईरान जलसीमा में थे. ब्रिटेन ने घटना की समीक्षा के आदेश दिए हैं. बुधवार को ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमनदीनेजाद ने इन नौसैनिकों की रिहाई के आदेश दिए थे और कहा था कि रिहाई ब्रिटेन को एक तोहफ़ा है. गुरुवार को ये नौसैनिक तेहरान से लंदन पहुँचे. अब उन्होंने एक संयुक्त बयान में इस बात पर ज़ोर दिया है कि उन्होंने ईरान की जलसीमा का उल्लंघन नहीं किया था. हालाँकि ईरान टेलीविज़न पर उन्होंने स्वीकार किया था कि वे ईरान की जलसीमा में घुस गए थे. लंदन पहुँचने के बाद इन नौसैनिकों ने बताया है कि उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया गया था. इससे पहले ब्रितानी नौसेना रॉयल नेवी के प्रमुख लॉर्ड एडमिरल सर जोनाथन बैंड ने नौसैनिकों की आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा कि उन्होंने जो किया वो उचित था. उन्होंने कहा कि नौसैनिकों ने कठिन परिस्थितियों में अच्छी तरह व्यवहार किया. | इससे जुड़ी ख़बरें बंधकों की अदला-बदली से इनकार31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ईरान का 'अक्षम्य व्यवहार' निंदनीय : बुश31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना नौसैनिकों की तस्वीरें ईरानी टीवी पर28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन के ईरान से द्विपक्षीय रिश्ते स्थगित28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना नौसैनिक मुद्दे पर ब्लेयर की चेतावनी27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटिश नौसैनिकों से तेहरान में पूछताछ26 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'नौसैनिकों पर मुक़दमा चल सकता है'25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने ईरान से स्पष्टीकरण माँगा23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||