रविवार, 25 मार्च, 2007 को 02:21 GMT तक के समाचार
जापान के सबसे बड़े द्वीप होन्शु के पश्चिमी तट पर भूकंप का बड़ा झटका लगा है.
स्थानीय समय के अनुसार सुबह दस बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है और इसके झटके टोक्यो तक महसूस किए गए हैं.
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हुई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.
अधिकारियों ने इसके बाद सूनामी की चेतावनी जारी की है. वहाँ सूनामी की छोटी लहरें भी दर्ज की गई हैं.
इसके अलावा भूकंप का एक दूसरा शक्तिशाली झटका दक्षिणी प्रशांत के द्वीपदेश वनुआतु में महसूस किया गया है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है.
वहाँ से जानमाल के नुक़सान की फ़िलहाल कोई ख़बर नहीं है और न वहाँ सूनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है.
सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि वे स्थानीय समय के अनुसार दिन के 11.40 को आए भूकंप से इस सुदूर द्वीप में नुक़सान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
संवेदनशील
जापान के द्वीप में आया भूकंप का केंद्र टोक्यो से 300 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कम से कम नौ इमारतें गिर गई हैं.
एक महिला की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि इस भूकंप के बाद होन्शु द्वीप के ननाओ शहर में आपातसेवा कार्यालयों में फ़ोन लगातार बजने लगा.
वहाँ आग लगने और पानी की मुख्य पाइप फट जाने की कई घटनाएँ हुई हैं.
बीबीसी संवाददाता के अनुसार कई इमारतों गिर गई हैं और कई को नुक़सान पहुँचा है.
उल्लेखनीय है कि जापान भूकंप की दृष्टि से दुनिया का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है.
इससे पहले अक्तूबर 2004 में आए भूकंप के झटके से 65 लोग मारे गए थे जबकि 1995 के भूकंप ने 6,400 लोगों की जान ली थी.