रविवार, 21 जनवरी, 2007 को 04:41 GMT तक के समाचार
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की सीनेटर हिलेरी क्लिंटन ने 2008 में अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में लड़ने की ओर पहला क़दम उठाया है.
उन्होंने प्रेसिडेंशियल एक्सपलोरेट्री कमेटी बनाई है जिसका मकसद 2008 चुनाव में उनके हिस्सा लेने पर विचार करना है.
हिलेरी क्लिंटन ने अपनी वेबसाइट पर है घोषणा की है , "आई एम इन टू विन."
अपनी वेबसाइट पर वीडियोटेप किए गए संदेश में उन्होंने कहा कि बुश प्रशासन के छह साल की 'नाकामियों' से ऊपर उठने का समय आ गया है.
बड़ा चुनाव
उनका कहना था, "दुनिया में एक सम्मानित देश के अमरीका के दर्जे को एक नया राष्ट्रपति ही दोबारा संभव बना सकता है. ये एक बड़ा चुनाव हैं जिसमें कई बड़े सवाल हैं- इराक़ युद्ध का सही तरीके से अंत कैसे किया जाए."
हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वे सोमवार से लगातार तीन दिन वैब चैट के ज़रिए सवालों का जवाब देंगी.
लंबे समय से अटकलें लगाईं जा रही हैं कि हिलेरी क्लिंटन अमरीका की अगली और देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का प्रयास करेंगी.
उनसठ वर्षीय हिलेरी क्लिंटन फ़िलहाल न्यूयॉर्क से सीनेट की सदस्य हैं.
संवाददाताओं का कहना है कि उनका काफ़ी नाम है और धनाराशि जुटाने की क्षमता उन्हें डेमोक्रेटिक खेमे की ओर से प्रबल दावेदार बनाती है.
लेकिन दूसरी ओर उन्हें एक ऐसी हस्ती भी माना जाता है जिन्हें लेकर काफ़ी मतभेद है. कुछ अनुमानों के मुताबिक तीन में से एक अमरीकी नागरिक उन्हें कभी वोट नहीं देगें.
वर्ष 2002 में इराक़ के ख़िलाफ़ सैन्य कार्यवाही के पक्ष में मत डालने के चलते हिलेरी क्लिंटन के कई डेमोक्रेटिक समर्थक उनसे नाराज़ थे लेकिन उसके बाद से हिलेरी क्लिंटन इराक़ मुद्दे पर जॉर्ज बुश की कड़ी आलोचक बन गई हैं.
हिलेरी क्लिंटन के पति बिल क्लिंटन 1993 से लेकर 2001 तक अमरीकी राष्ट्रपति थे.
वैसे इसी हफ़्ते अमरीकी सीनेटर बराक ओबामा ने भी एक्सपलोरेट्री कमेटी बनाई है.
ओबामा अफ़्रीकी-अमरीकी मूल के हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के उभरते हुए नेताओं में से है.