BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 16 जनवरी, 2007 को 17:26 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
इराक़ में बम और गोलीबारी से सौ मरे
 
इराक़ बम धमाका
कार बम फटने के बाद एक आत्मघाती ने ख़ुद को उड़ा लिया
इराक़ में पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद में और उसके आसपास के इलाक़ों में मंगलवार को विभिन्न बम धमाकों और गोलीबारी की घटनाओं में सौ लोग मारे गए हैं.

पुलिस के अनुसार बग़दाद के पूर्वी हिस्से में एक विश्वविद्यालय में हुए दो बम धमाकों में कम से कम 70 लोगों की जान चली गई.

इस धमाके से सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं.

जबकि एक व्यस्त बाज़ार में भी दो बम विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए.

पुलिस का कहना है कि विश्वविद्यालय के दरवाज़े के पास एक कार बम फटा और इसके बाद भागते हुए लोगों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने अपने आपको उड़ा लिया.

इसे इस साल अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है.

ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2006 में इराक़ में 34 हज़ार 400 लोगों की मौत हो गई.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश भर में जारी हिंसा में 36 हज़ार लोग ज़ख़्मी भी हुए. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में ये आँकड़ इराक़ सरकार के आधिकारिक आंकड़ों से लगभग तीन गुना ज़्यादा हैं.

एक सप्ताह पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ में हिंसक हालात का मुक़ाबला करने के लिए बीस हज़ार अतिरिक्त सैनिक वहाँ भेजने की घोषणा की थी और उनकी इस घोषणा को इराक़ में एक नई सुरक्षा रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है.

इनमें से ज़्यादातर अमरीकी सैनिक राजधानी बग़दाद की तरफ़ जा रहे हैं क्योंकि बग़दाद में हालात बहुत ख़राब नज़र आते हैं.

छात्रों की मौत

बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में मुस्तानसीरिया विश्वविद्यालय में उस समय भीषण बम धमाका हुआ जब छात्र घर जाने के लिए निकल रहे थे. इस हाल के दिनों में सबसे भीषण हमला बताया गया है.

 इराक़ में हिंसा
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ में साल 2006 में 34 हज़ार लोग मारे गए

पुलिस ने कहा है कि छात्रों की भीड़ में एक आत्मघाती हमलावरों ने ख़ुद को बमों से उड़ा दिया जिसकी चपेट में अनेक छात्र आ गए.

राजधानी बग़दाद में बीबीसी संवाददाता माइक वुलरिज का कहना है कि ऐसा लगता है कि हमलावरों ने विश्वविद्यालय के सामना और पीछे वाले दरवाज़ों को निशाना बनाया जिससे भारी संख्या में छात्र उनकी चपेट में आ गए.

इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि विश्वविद्यालय में हुए इन हमलों में 100 से ज़्यादा लोग घायल भी हो गए.

उससे कुछ ही घंटे पहले राजधानी बग़दाद के शिया बाब अल शेख़ के व्यस्त बाज़ार में दो बम हमले एक के बाद एक करके किए गए.

समाचार एजेंसी ने एक स्थानीय व्यक्ति के हवाले से ख़बर दी कि पहले धमाके में अनेक लोग मारे गए और जब कुछ लोग वहाँ राहत और बचाव कार्यों के लिए आए तो दूसरा बम धमाका हुआ और उसकी चपेट में भी अनेक लोग आ गए.

दूसरे बम धमाके में एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया.

राजधानी बग़दाद में मिश्रित आबादी वाले अल बौनुक इलाक़े में कुछ बंदूकधारियों ने दुकानदारों पर गोलियाँ चलाईं जिसमें अनेक लोग हताहत हो गए.

बंदूकधारी गोलियाँ चलाने के बाद वाहनों में बैठकर भाग गए.
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि बग़दाद के उत्तरी इलाक़े में कुछ बंदूकधारियों ने एक बाज़ार में कुछ दुकानदारों पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं जिसमें अनेक लोग मारे गए.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश अपनी इराक़ नीति पर दृढ़
15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में कई बम धमाके, 70 की मौत
30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश
20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>