बुधवार, 27 सितंबर, 2006 को 19:22 GMT तक के समाचार
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की एक अहम बैठक की मेज़बानी कर रहे हैं.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई दोनों राष्ट्रपति बुश के साथ रात्रिभोज पर मिल रहे हैं.
माना जा रहा है कि इस अहम बैठक में 'आतंकवाद और सुरक्षा' मुख्य मुद्दा होगा.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच इस बात को लेकर मतभेद है कि दोनों देशों की सीमा पर मौजूद तालेबान के लड़ाकों से किस तरह निपटा जाए.
राष्ट्रपति करज़ई आरोप लगाते रहे हैं कि पाकिस्तान तालेबान से निपटने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है जबकि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ इसका ज़ोरदार खंडन करते हैं.
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान सरकार के पतन को पाँच साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी वहाँ हज़ारों अंतरराष्ट्रीय सैनिक मौजूद हैं और तालेबान के लड़ाकों से लड़ रहे हैं.
दूसरी ओर तालेबान लड़ाके एक बार फिर संगठित होकर उभरे हैं.
खींचतान
अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के नेताओं के बीच पिछले कुछ महीनों में तनाव बढ़ा है और दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
करज़ई का कहना है कि तालेबान पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़े का उपयोग प्रशिक्षण और अफ़ग़ानिस्तान पर हमले के लिए कर रहा है और पाकिस्तान इसे अनदेखा कर रहा है.
करज़ई ने पाकिस्तान सरकार और क़बायली नेताओं के बीच हाल ही में हुए समझौते की भी निंदा की है.
लेकिन परवेज़ मुशर्रफ़ कहते हैं कि तालेबान से निपटने के लिए यह समझौता बहुत ज़रुरी था.
पाकिस्तान की ओर से पर्याप्त क़दम उठाए जाने की बात कहते हुए मुशर्रफ़ आरोप लगाते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
इस बीच अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है और इस साल हिंसा में तीन हज़ार से ज़्यादा अफ़ग़ान नागरिक मारे गए हैं जो पिछले साल मारे गए लोगों की संख्या से दोगुना है.