http://www.bbcchindi.com

मंगलवार, 05 सितंबर, 2006 को 09:22 GMT तक के समाचार

रूसी राष्ट्रपति का अफ्रीका दौरा शुरु

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के दौरे पर दक्षिण अफ्रीका पहुँच गए हैं. किसी रूसी राष्ट्रपति का यह पहला दक्षिण अफ्रीका दौरा है.

केपटाउन पहुँचने के बाद वो सीधे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति थाबो म्बेकी के साथ बातचीत करने रवाना हो गए.

ऐसी संभावना है कि दोनों नेता परस्पर आर्थिक संबंधो को मजबूत बनाने के लिए कई व्यापार समझौतों पर दस्तख़त करेंगे.

बीबीसी के विश्व मामलों के संवाददाता पीटर बाइल्स के मुताबिक पुतिन की यात्रा को ऐतिहासिक माना जा रहा है.

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुँचे रूसी राष्ट्रपति हीरा, खनन और धातु क्षेत्र में निवेश की संभावना तलाशेंगे.

एजेंडा

दक्षिण अफ्रीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि म्बेकी और पुतिन मध्य-पूर्व संकट और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा करेंगे.

दोनों नेताओं के बीच स्वास्थ्य और अंतरिक्ष विज्ञान समेत कई अन्य क्षेत्रों में समझौता हो सकता है.

इस वर्ष मई में पुतिन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि वो अफ्रीकी देशों के साथ रिश्ते और मजबूत बनाना चाहते हैं.

पुतिन के रॉबेन आइलैंड जाने की भी संभावना है जहाँ नेल्सन मंडेला को क़ैद करके रखा गया था.