|
ओसामा की मौत संबंधी विवाद की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने उस ख़ुफ़िया जानकारी के एक फ्रांसीसी अख़बार में छपने के मामले की जाँच के आदेश दिए हैं जिसमें दावा किया गया था कि अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मौत हो चुकी है. शिराक ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल से पेरिस में बातचीत के बाद पत्रकारों से कहा कि वह यह देखकर 'चकित' हैं कि यह ख़ुफ़िया जानकारी किस तरह से लीक हो गई. शिराक ने इस मामले पर ख़ुद कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पत्रकारों के सवालों के जवाब में शिराक ने कहा, "मैं हैरान हूँ कि ख़ुफ़िया सेवाओं का एक मेमो किस तरह से अख़बार में प्रकाशित हो गया. इसलिए मैंने रक्षा मंत्री से कहा है कि वे इस मामले की जाँच करें." शिराक ने कहा, "जहाँ तक इस ख़ुफ़िया जानकारी का सवाल है तो इसकी अभी किसी भी तरह से पुष्टि नहीं हुई है इसलिए इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता." ग़ौरतलब है कि फ्रांस के एक दैनिक अख़बार ल एस्ट रिपब्लिकन ने ख़बर छापी थी कि फ्रांस की एक ख़ुफ़िया जानकारी में कहा गया है कि सऊदी अरब इस ख़बर के बारे में संतुष्ट है कि अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में गत अगस्त में टायफ़ॉयड से मौत हो चुकी है. फ्रांस और अमरीका सरकारों ने इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमरीकी सरकार के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, "हम इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकते हैं." एजेंसी के अनुसार उस अधिकारी ने अपना नाम यह कहते हुए गुप्त रखने को कहा कि वह इस तरह के मामलों पर वक्तव्य देने के लिए अधिकृत नहीं है. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने अभी इस पर कोई टिप्पणी व्यक्त नहीं की है और रिपोर्ट की जाँच की जा रही है. ओसामा बिन लादेन के ख़राब स्वास्थ्य या गंभीर रूप से ज़ख़्मी होने के बारे में हाल के वर्षों में तरह-तरह की और जब-तब ख़बरें आती रहती हैं ख़ासतौर से ओसामा बिन लादेन का कोई वीडियो संदेश आए हुए काफ़ी समय बीत गया है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अगर ओसामा बिन लादेन की मौत होती है तो उस मौक़े पर अल क़ायदा के सदस्यों में ई-मेल और टेलीफ़ोन के ज़रिए भारी संपर्क और बातचीत होगी जोकि अभी नहीं देखी गई है. ओसामा बिन लादेन की मौत के बारे में इसलिए भी अकटलें लगाई जा रही हैं क्योंकि वर्ष 2004 के बाद से लादेन का कोई वीडियो संदेश नहीं आया है, जबकि ओसामा का दाहिना हाथ माने जाने वाले अयमन अल ज़वाहिरी के कई वीडियो संदेश आ चुके हैं. अलबत्ता ओसामा बिन लादेन के कई ऑडियो टेप अवश्य जारी हो चुके हैं जिनके बारे में अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारी पुष्टि कर चुके हैं. ओसामा बिन लादेन का सबसे ताज़ा ऑडियो टेप जुलाई में आया था जिसमें उन्होंने इराक़ के शिया समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा था कि सुन्नियों पर होने वाले हमलों का बदला लिया जाएगा. उस टेप में लादेन यह भी कहा था कि अल क़ायदा दुनिया के हर हिस्से में अमरीका से लड़ाई जारी रखेगा. ग़ौरतलब है कि सऊदी मूल के 49 वर्षीय ओसामा बिन लादेन के सिर पर अमरीका ने ढाई करोड़ डॉलर का ईनाम रखा हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें आतंकवादी हमलों का ख़तरा बरकरार-बुश12 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग दिशाहीन हुई09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का वीडियो09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना '9/11 से संबंधित नया वीडियो' 07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा पर बयान को लेकर विवाद07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा की तुलना लेनिन-हिटलर से05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अल-क़ायदा ने नया टेप जारी किया02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||