BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 18 अगस्त, 2006 को 19:53 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले
 
पुलिस
सुरक्षा इंतज़ाम पुख़्ता करने के लिए पुलिस को हवाई अड्डों पर तैनात किया गया था
ब्रितानी पुलिस अधिकारियों को कई ऐसे वीडियो मिले हैं जिनसे प्रतीत होता है कि उन्हें ऐसे लोगों ने तैयार किया था जिनका इरादा आत्मघाती हमलावर बनने का था.

ब्रितानी पुलिस में सूत्रों ने बीबीसी को जानकारी दी है कि 'आतंकवाद निरोधक' कार्रवाई में जुटे अधिकारियों को ये विडियो बरामद हुए हैं.

ब्रितानी पुलिस फ़िलहाल आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं कह रही है.

लेकिन बीबीसी के गृह मामलों के संवाददाता का कहना है कि उन्हें जानकारी है कि इनमें से कुछ वीडियो टेप पिछले हफ़्ते छापों के दौरान पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों ने रिकॉर्ड किए थे.

पिछले हफ़्ते पुलिस ने लंदन से अमरीका जाने वाले कई विमानों में कथित धमाके करने के सिलसिले में कई जगह छापे मारे थे.

ब्रिटेन में हाल में किए जाने वाले सबसे बड़े अभियान में हवाई अड्डों में यात्रियों पर कई तरह की रोक लगाई गई थी और पूरे देश में हवाई यात्रा में कुछ समय के लिए अव्यवस्थित हो गई थी.

पुलिस इस समय 23 लोगों से पूछताछ कर रही है और बकिंघमशायर में कुछ जगंल वाले इलाक़े और 14 अन्य जगहों पर छापे मारे हैं.

मैट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि उसने 36 व्यवसायिक और रिहायशी पतों पर जाँच पूरी कर ली है.

अब सामने आया है कि ब्रिटेन में कई पुलिस दल इस जाँच से जुड़े हुए हैं -इंग्लैंड और वेल्स में 43 पुलिस दल और स्कॉटलैंड के आठ पुलिस दल इसमें योगदान दे रहे हैं.

 
 
विमानविमान को लेकर हड़कंप
एक महिला के कारण लंदन से वाशिंगटन जानेवाली उड़ान को उतारना पड़ा.
 
 
लंदन में एक मस्जिदब्लेयर को खुली चिट्ठी
ब्रिटिश मुस्लिम संगठनों ने विदेश नीति बदले जाने की मांग की है.
 
 
बुशसंघर्ष समाप्त नहीं: बुश
राष्ट्रपति बुश का कहना है कि चरमपंथियों से संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
लंदन धमाकों की बरसी
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
लंदन एक ऐसे घर में बदल गया था...
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>