|
जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी पुलिस अधिकारियों को कई ऐसे वीडियो मिले हैं जिनसे प्रतीत होता है कि उन्हें ऐसे लोगों ने तैयार किया था जिनका इरादा आत्मघाती हमलावर बनने का था. ब्रितानी पुलिस में सूत्रों ने बीबीसी को जानकारी दी है कि 'आतंकवाद निरोधक' कार्रवाई में जुटे अधिकारियों को ये विडियो बरामद हुए हैं. ब्रितानी पुलिस फ़िलहाल आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं कह रही है. लेकिन बीबीसी के गृह मामलों के संवाददाता का कहना है कि उन्हें जानकारी है कि इनमें से कुछ वीडियो टेप पिछले हफ़्ते छापों के दौरान पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों ने रिकॉर्ड किए थे. पिछले हफ़्ते पुलिस ने लंदन से अमरीका जाने वाले कई विमानों में कथित धमाके करने के सिलसिले में कई जगह छापे मारे थे. ब्रिटेन में हाल में किए जाने वाले सबसे बड़े अभियान में हवाई अड्डों में यात्रियों पर कई तरह की रोक लगाई गई थी और पूरे देश में हवाई यात्रा में कुछ समय के लिए अव्यवस्थित हो गई थी. पुलिस इस समय 23 लोगों से पूछताछ कर रही है और बकिंघमशायर में कुछ जगंल वाले इलाक़े और 14 अन्य जगहों पर छापे मारे हैं. मैट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि उसने 36 व्यवसायिक और रिहायशी पतों पर जाँच पूरी कर ली है. अब सामने आया है कि ब्रिटेन में कई पुलिस दल इस जाँच से जुड़े हुए हैं -इंग्लैंड और वेल्स में 43 पुलिस दल और स्कॉटलैंड के आठ पुलिस दल इसमें योगदान दे रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन एक ऐसे घर में बदल गया था...07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||