http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 17 जुलाई, 2006 को 00:08 GMT तक के समाचार

इसराइल का निशाना बना मंत्रालय

इसराइली विमानों ने एक सप्ताह में दूसरी बार ग़ज़ा स्थित फ़लस्तीनी विदेश मंत्रालय को निशाना बनाया है. इस हमले में विदेश मंत्रालय की बची खुची इमारत भी नष्ट हो गई.

जिस समय हमला हुआ, उस वक्त इमारत में कोई नहीं था. लेकिन बचाव दल के लोगों का कहना है कि इसके पास बने घरों में रहनेवाले पाँच लोग घायल हो गए.

इसराइल का कहना है कि विदेश मंत्रालय को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि यह मंत्रालय हमास नेता महमूद ज़ाहर संभालते हैं.

पिछली बार जब इसराइली हमला हुआ तो फ़लस्तीनी विदेश मंत्री ने उसे 'अपराध' क़रार दिया था.

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों ने एक इसराइली सैनिक को अगवा कर लिया था. इसके बाद से अब तक की इसराइली सेना की कार्रवाई में 40 से अधिक फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं.

फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया इसराइल की कार्रवाई रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग कर चुके हैं.

उनका कहना है कि इसराइल अपने लापता सैनिक को ढूँढने के नाम पर फ़लस्तीनी सरकार को नुक़सान पहुँचाना चाहता है.

उल्लेखनीय है कि 25 जून को एक इसराइली सैनिक को अगवा किए जाने के बाद इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा को निशाना बनाया था.

इसराइली सैनिक उत्तरी ग़ज़ा में भी घुस गए थे. हालांकि इसराइली अधिकारी फिर से ग़ज़ा पर क़ब्ज़ा करने की किसी भी योजना से इनकार करते हैं.