|
इंडोनेशिया में सूनामी, 300 से ज़्यादा मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया में भूकंप और उसके कारण उठी सूनामी लहरों ने एक बार फिर भारी तबाही मचाई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 से भी ज़्यादा हो गई है. सोमवार को आए भूकंप के कारण जावा के दक्षिणी तटीय इलाक़ों में सूनामी लहरों के कारण बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ है. सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है पंगादरान. बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ एकाएक सूनामी की ऊँची-ऊँची लहरों के कारण पूरे इलाक़े में पानी भर गया. प्रभावित इलाक़े में राहत और बचाव कार्य जारी है. इंडोनेशिया की सेना और पुलिसकर्मी भी इलाक़े में पहुँचना शुरू हो गए हैं और बचे हुए लोगों की तलाश जारी है. दो महीने पहले ही जावा के योग्यकर्ता शहर में आए भूकंप में छह हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे. जबकि दिसंबर 2004 में सूनामी लहरों की विनाशलीला में दो लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे. इनमें से ज़्यादातर लोग इंडोनेशिया के थे. लापता राहत एजेंसियों का कहना है कि सबसे अधिक प्रभावित पंगादरान इलाक़े में अभी डेढ़ सौ लोग लापता हैं. सोमवार को इंडोनेशिया के जावा प्रांत में ज़बरदस्त भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई. भूकंप के कारण समुद्र में दो मीटर की ऊँचाई तक सूनामी लहरें उठीं. क़रीब एक मिनट से भी ज़्यादा समय तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि अब इस इलाक़े में फिलहाल कोई और सूनामी नहीं आने वाला है. ऐसी अफवाहें थी कि जावा में फिर सूनामी लहरें उठने वाली हैं जिसके बाद लोग अपने घरों से निकल कर भागने लगे थे. जावा की इस घटना के बाद भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय का नियंत्रण कक्ष सूनामी पर नज़र रखे हुए है. उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर 2004 को आई सूनामी लहरों से भारत समेत 13 देशों में दो लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे. भारत में इसके कारण 10 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें कुछ इलाक़ों में सहायता पहुँचने में मुश्किलें31 मई, 2006 | पहला पन्ना भूकंप पीड़ितों तक सहायता पहुँचनी शुरु30 मई, 2006 | पहला पन्ना राहत कार्य बड़ी चुनौती-संयुक्त राष्ट्र29 मई, 2006 | पहला पन्ना बारिश ने बढ़ाई भूकंप पीड़ितों की दिक्कतें29 मई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||