|
इराक़ी ओलंपिक समिति के प्रमुख अगवा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने इराक़ी राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख अहमद अल हाजिया और 30 अन्य लोगों को अगवा कर लिया है. इराक़ी सेना और पुलिसकर्मियों की पोशाक पहने लोगों ने हाजिया और अन्य अधिकारियों की गाड़ी रोकी और उन्हें अगवा कर लिया. ये घटना एक कॉन्फ़्रेंस सेंटर के पास हुई. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी अपहृत लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस अभी यह भी नहीं बता पाई है कि इस घटना के लिए कौन ज़िम्मेदार है. अहमद अल हाजिया इराक़ के जाने-माने लोगों में गिने जाते हैं. उन्होंने वर्ष 2003 में इराक़ी ओलंपिक समिति के प्रमुख का पद संभाला था. अहमद अल हाजिया सुन्नी मुसलमान हैं लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के साथ उनका कोई संबंध नहीं है. अगवा किए गए लोगों में ज़्यादातर अंगरक्षक और खेल अधिकारी हैं. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि क्या अगवा किए गए लोगों में कोई एथलीट भी है या नहीं. मई में भी खेल अधिकारियों पर हमले किए गए थे. उस समय बंदूकधारियों ने इराक़ी नेशनल टेनिस टीम के कोच और दो खिलाड़ियों को मार दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ युद्ध पर ख़र्च-300 अरब डॉलर14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन का मुक़दमा अंतिम दौर में10 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर बलात्कार का आरोप09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ब़गदाद में संघर्ष, 60 से अधिक मौतें09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||