|
इसराइल के चार नाविक लापता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ने कहा है कि लेबनान के तट की ओर लगे उनके एक जहाज़ पर हिज़बुल्ला चरमपंथियों के हमले के बाद से चार इसराइली नाविक लापता हैं. हिज़बुल्ला चरमपंथियों की ओर से दाग़ी गई मिसाइल ने उस जहाज़ को निशाना बनाया था. हमले के बाद उसमें आग लग गई. इससे पहले हिज़बुल्ला नेता शेख़ हसन नसरल्ला ने इसराइल के ख़िलाफ़ 'खुली जंग का ऐलान' किया था. इसके पहले इसराइल ने बेरूत में उनके दफ़्तर को निशाना बनाया और उस पर बमबारी कर उसे नष्ट कर दिया था. इस चरमपंथी गुट के प्रवक्ता का कहना था कि उनके नेता इस हमले में बच गए. इधर इसराइल ने अपने दो सैनिकों को हिज़्बुल्ला से मुक्त कराने के लिए सैन्य कार्रवाई तेज़ कर दी है और लेबनान पर कई और हमले किए हैं. इन हमलों में मारे जाने वाले लेबनान नागरिकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.
हिज़बुल्ला ने यूँ तो युद्धपोत पर हमले की बात स्वीकार नहीं की है मगर शेख़ नसरल्ला ने संबोधन में कहा, "बेरूत पर हमला करने वाले युद्धपोत को देखो कि किस तरह वो तुम्हारी ही आँखों के सामने जल और डूब रहा है." बाद में इसराइल ने इस बात की पु्ष्टि की कि उसके एक जंगी जहाज को लेबनान से दागे एक रॉकेट से भारी नुक़सान पहुँचा है. लापता सैनिक के बारे में इसराइली सेना की प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें तलाश करने के लिए हर तरह की कार्रवाई की जा रही है. इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने लेबनान के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई रोकने के लिए शर्तें रखीं हैं. उन्होंने सबसे पहले अपहृत दो इसराइली सैनिकों को छोड़ने को कहा है. एक तीसरे सैनिक का भी फलस्तीनी चरमपंथियों ने अपहरण कर लिया है जिसके लिए इसराइल अलग अभियान छेड़े हुए है. सुरक्षा परिषद बैठक इधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में लेबनान ने इसराइल से अभियान बंद करवाने को कहा है. इस पर इसराइल का कहना था कि उसके पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था.
अमरीकी राजदूत जॉन बोल्टन ने भी कहा कि लेबनान सरकार हिज़्बुल्ला से हथियार जब्त करे. इस बीच लेबनान पर इसराइल का हमला जारी है. शुक्रवार को इसराइल ने राजधानी बेरूत के दक्षिणी ज़िलों और सीरिया की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बमबारी की. इसराइली सेना का कहना है कि लेबनान में उन स्थानों पर कई हमले किए हैं जहाँ हिज़्बुल्ला छापामारों के ठिकाने हैं. इसराइली लड़ाकू विमानों ने हिज़बुल्ला का गढ़ कहे जाने वाले दक्षिणी लेबनान में बेरूत-दमिश्क सड़क पर कई हमले किए हैं. बेरूत- दमिश्क सड़क के कई हिस्से टूट गए हैं और कुछ इलाक़ों में बिजली भी चली गई है. इसराइली सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने हिज़बुल्ला के लगभग 18 ठिकानों को निशाना बनाया है और ये हमले विमानों के अलावा समुद्री तरीकों से भी किए गए हैं. जवाब में हिज़बुल्ला ने भी उत्तरी इसराइल पर और रॉकेट दाग़े. हिज़बुल्ला के हमले में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले रोकने के लिए इसराइल की शर्त14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर हाइफ़ा पर रॉकेट हमले13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान की समुद्री और हवाई नाकेबंदी13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को मंगलवार तक का समय03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में बड़ी सैनिक कार्रवाई को हरी झंडी05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||