मंगलवार, 11 अप्रैल, 2006 को 18:05 GMT तक के समाचार
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने इन ख़बरों की पुष्टि की है कि ईरान ने पहली बार संवर्धित यूरेनियम बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है.
अहमदीनेजाद ने सरकारी टेलीविज़न पर इस संबंध में घोषणा की.
सरकारी टेलीविज़न पर अहमदीनेजाद ने कहा कि ईरान अब परमाणु क्लब में पहुंच चुका है और अभ ईरान को औद्योगिक स्तर पर संवर्धित यूरेनियम के उत्पादन की दिशा में कार्य करना है.
हालांकि उन्होंने बार बार कहा कि ईरान का इरादा शांतिपूर्ण है और जिस संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन हो रहा है उसका इस्तेमाल ऊर्जा ज़रुरतों को पूरा करने के लिए ही किया जाएगा.
ईरान की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरीका ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार का विकास करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम को पूर्ण रुप से रोकने के लिए इस महीने के अंत तक का समय दिया है.
राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने सोमवार को कहा था कि ईरानवासियों को परमाणु कार्यक्रम के बारे में अच्छी ख़बर मिलने वाली है.
इससे पहले ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हाशमी रफसंजानी ने कुवैती समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि ईरान ने संवर्धित यूरेनियम बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है.
संयुक्त राष्ट्र ईरान से लगातार कहता रहा है कि वह यूरेनियम के संवर्धन से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगाए.
संवर्धित यूरेनियम ऐसा यूरेनियम होता है जिसका उपयोग परमाणु बम बनाने में किया जाता है.
निम्न स्तरीय संवर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टरों में ईधन के तौर पर होता है जबकि उच्च स्तरीय संवर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु बम बनाने में होता है.
ईरान की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब सिर्फ चौबीस घंटे बाद संयुक्त राष्ट्र परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई तेहरान पहुंचने वाले हैं.