|
'हिजाब ठीक से न पहनने पर जुर्माना' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में महिलाएँ हिजाब ठीक तरह से पहनें, इसके लिए ईरानी अधिकारी नया अभियान शुरू कर रहे हैं. ईरान की राजधानी तेहरान की सड़कों पर इस अभियान को लागू कराने के लिए क़रीब 200 अतिरिक्त पुलिस अधिकारी भेजे जा रहे हैं. पुलिस उन महिलाओं के ख़िलाफ़ क़दम उठाएगी, जो ठीक तरह से हिजाब नहीं पहनती. शहर के पुलिस प्रमुख मुर्तज़ा तलाई ने कहा कि अगर कोई भी महिला छोटे जैकेट, पतले हिजाब या फिर ऐसे पोशाक पहनते देखी गई जिनमें उनका पैर दिखता हो, तो उन पर 55 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. पिछले कुछ सालों में ईरान में महिलाओं के पहनावे में काफ़ी बदलाव आया है. जिस दौरान ईरान में सुधारों का दौर रहा कई लड़कियों ने रंगबिरंगे और छोटी लंबाई के कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे. सुधारवादी दौर के दौरान भी इस तरह के पहनावे के ख़िलाफ़ कई लोगों ने अभियान शुरू किए लेकिन वे अभियान कड़ाई से नहीं चलाए गए थे. तेहरान स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस बार स्थिति कुछ अलग है. क्योंकि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में जीतकर आए हैं- कट्टरपंथी महमूद अहमदीनेजाद. पुलिस की कार्रवाई के तहत उन लोगों के ख़िलाफ़ भी क़दम उठाए जाएँगे जो अपनी कारों में ज़ोर ज़ोर से गाना बजाते हुए पाए जाएँगे या फिर वे पुरुष जो अपने बाल नए फ़ैशन के हिसाब से या आधुनिक तरीके से कटवाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सदियों पुराने हैं ईरान और भारत के रिश्ते 29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना परदे के पीछे आज़ादी की एक बयार28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना फ्रांस में धार्मिक चिन्हों पर पाबंदी लागू02 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना धार्मिक चिन्हों पर पाबंदी का फ़ैसला10 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना स्वतंत्रता, समानता और हिजाब22 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||