http://www.bbcchindi.com

इराक़ धमाकों में 23 की मौत

इराक़ की राजधानी बग़दाद में हिंसक धमाकों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और इन धमाकों में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है.

इन धमाकों 30 लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हुई जबकि इससे पहले केंद्रीय बग़दाद में हुए धमाके में तीन लोग मारे गए थे.

केंद्रीय बग़दाद इलाक़े में यह हमला एक पुलिस नाके पर किया गया.

एक अन्य बम धमाका पूर्वी बग़दाद में हुआ जिसमें किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.

एक दिन पहले ही मंगलवार को इराक़ में जातीय हिंसा के पहले से जारी दौर में साठ लोग मारे गए थे.

इस बीच मंगलवार को मारे गए लोगों के रिश्तेदार शव लेने के लिए शवगृह में इकट्ठा हो रहें हैं और उनमें तनाव देखा गया है.

सोमवार को अधिकारियों ने बग़दाद में दिन का कर्फ़्यू उठा लिया था.

ग़ौरतलब है कि क़रीब एक सप्ताह पहले समारा में शिया मज़ार परिसर में हुए बम विस्फोट के बाद शिया और सुन्नियों के बीच हिंसा शुरू हो गई थी.