|
लीबिया में कार्टून विवाद में 10 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लीबिया के बेंग़ाज़ी शहर में इतालवी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की लीबिया सरकार ने निंदा की है. लीबिया ने हिंसा के लिए एक ग़ैर ज़िम्मेदार गुट को दोषी ठहराया है. लीबिया के बेंग़ाज़ी शहर में इतालवी वाणिज्य दूतावास के बाहर पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे जाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प हुई थी. पुलिस ने कहा है कि इसमें 10 लोगों मारे गए हैं. और कई लोग घायल भी हुए हैं. लीबिया के टेलीवीज़न पर जलाए गए वाहनों की तस्वीरें दिखाई गईं. हिंसा संघर्ष तब भड़का जब दंगारोधी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इटली के वाणिज्य दूतावास की ओर जाने से रोका. हालाँकि भीड़ दूतावास भवन के एक हिस्से में आग लगाने में सफल रहे. कई कारों को भी जला दिया गया. ख़बरों के अनुसार प्रदर्शनकारी इटली के एक मंत्री रॉबर्तो कैल्डरोली के कथित इस्लाम विरोधी बयान पर क्रोधित थे. पिछले दिनों ऐसी ख़बरें सामने आई थीं कि इटली में आप्रवासियों का विरोध करने वाली पार्टी नार्दर्न लीग के सदस्य कैल्डरोली ने विवादित कार्टून के प्रिंट वाला टी-शर्ट पहनने की बात की थी. इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी पहले ही कैल्डोरोली का इस्तीफ़ा माँग चुके हैं. सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कहा है कि उन्होंने नार्दर्न लीग के नेता से बात की है और दोनों इस बात पर सहमत हैं कि कैल्डरोली को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. विवाद इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए के अनुसार गोलियाँ चलीं और एक हज़ार से ज़्यादा की संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने इतालवी दूतावास की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और आसपास खड़ी कारों में आग लगा दी. इटली के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पास्कल तैराच्चियानो ने कहा, "सौभाग्य से हमारे लोगों को किसी तरह की कोई हानि नहीं पहुंची. इमारत को आग लगाई गई और लीबिया के सुरक्षा बल भीड़ को नहीं रोक पाए." उन्होंने कहा, "हमें अफ़सोस है कि कई लोगों की जानें गईं लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि सुरक्षा बलों की तरफ़ से हुई गोलीबारी को रोका जा सकता था." ध्यान रहे कि पैगंबर मोहम्मद का मखौल उड़ाने वाले कार्टून छापने का अनेक देशों में मुसलमान विरोध कर रहे हैं. डेनमार्क ने पाकिस्तान में अपने दूतावास को ख़तरा देखते हुए उसे अस्थाई तौर पर बंद करने का फ़ैसला किया है. इससे पहले वह ईरान, सीरिया, इंडोनेशिया और लेबनान में अपने दूतावास अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा कर चुका है. पाकिस्तान के पेशावर में एक मौलवी ने कार्टून बनाने वाले की हत्या करने वाले को दस लाख अमरीकी डॉलर का ईनाम देने की बात कही है. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंसक प्रदर्शन में तीन मारे गए15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस यूरोपीय संसद में कार्टून मुद्दे पर बहस15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हिंसक प्रदर्शन में दो लोग मारे गए14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस चार अफ़ग़ान प्रदर्शनकारी मारे गए08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका का ईरान और सीरिया पर आरोप08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||