http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को 11:31 GMT तक के समाचार

बेरूत धमाके में सांसद की मौत

रिपोर्टों के मुताबिक़ लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए कार बम धमाके में एक प्रमुख सीरिया विरोधी सांसद की मौत हो गई है.

सांसद जिबरान तुएनी के काफ़िले पर उस समय हमला हुआ जब वो ईसाई बहुल इलाक़े से गुज़र रहा था.

इस ज़बरदस्त विस्फोट में कम से कम दो अन्य लोग भी मारे गए हैं जबकि कई घायल हुए हैं.

लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी हत्याकांड के सिलसिले में संयुक्त राष्ट्र का जाँचदल आज अपनी रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को देगा और ये धमाके रिपोर्ट सौंपने से कुछ घंटे पहले हुए हैं.

माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में रफ़ीक हरीरी हत्याकांड में सीरिया की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ रफ़ीक हरीरी की हत्या के बाद से लेबनान की राजधानी बेरूत में ऐसे इलाक़ो को निशाना बनाया गया है जो ईसाई बहुल हैं या जिन्हें सीरिया विरोधी इलाक़े समझा जाता है. इन क्षेत्रों में फ़रवरी के बाद से कम से कम 14 धमाके हो चुके हैं.