|
नीदरलैंड में बुर्क़ा पाबंदी पर विचार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नीदरलैंड में बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाने पर विचार किया जा रहा है और सरकार इस पाबंदी के क़ानूनी पहलू पर ग़ौर कर रही है. नीदरलैंड में इमिग्रेशन यानी आव्रजन मामलों की मंत्री रीटा वरदोंक ने कहा है कि वह बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाने के क़ानूनी पहलू पर ग़ौर करेंगी. ग़ौरतलब है कि कुछ मुस्लिम महिलाएँ अपने शरीर को ढकने के लिए बुर्क़ा पहनती हैं. डच संसद में ज़्यादातर सांसदों ने कहा कि वे बुर्क़ा पहनने पर रोक लगाने का समर्थन करेंगे तो रीटा वरदोंक ने बुर्क़े पर पाबंदी के क़ानूनी पहलू पर विचार करने का भरोसा दिलाया. हालाँकि आव्रजन मामलों की मंत्री रीटा वरदोंक ने यह नहीं बताया कि वह अपनी जाँच-पड़ताल कब पूरी करेंगी. बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव निर्दलीय राजनेता गीर्ट विल्डर्स ने संसद में पेश किया था. प्रस्ताव पेश करते हुए उन्होंने कहा, "महिलाओं का अपनी बिना पहचान के सामने आना उन सबके लिए असम्मानजनक बात है जो समानता के अधिकारों में विश्वास करते हैं." गीर्ट विल्डर्स ने कहा, "यह क़ानून उदारवादी मुसलमानों के लिए राहत देने वाला होगा और नीदरलैंड में लोगों के समायोजित होने में मदद करेगा." गीर्ट के इस प्रस्ताव को सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दो पार्टियों का समर्थन हासिल है, साथ ही विपक्षी दक्षिणपंथी पार्टी भी इसे समर्थन दे रही है. अगर नीदरलैंड में बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाई जाती है तो ऐसा करने वाला वह पहला यूरोपीय देश होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तानी, बांग्लादेशी महिलाएँ पीछे'21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'हिजाब छोड़ा जा सकता है'04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना परदे के पीछे आज़ादी की एक बयार28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'प्रधान-पति' के साए से बाहर आती महिलाएँ26 जून, 2005 | भारत और पड़ोस सऊदी अरब में जबरन शादी पर रोक12 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||