BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 22 दिसंबर, 2005 को 03:00 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
नीदरलैंड में बुर्क़ा पाबंदी पर विचार
 
बुर्क़ा
नीदरलैंड में बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाने पर विचार किया जा रहा है और सरकार इस पाबंदी के क़ानूनी पहलू पर ग़ौर कर रही है.

नीदरलैंड में इमिग्रेशन यानी आव्रजन मामलों की मंत्री रीटा वरदोंक ने कहा है कि वह बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाने के क़ानूनी पहलू पर ग़ौर करेंगी.

ग़ौरतलब है कि कुछ मुस्लिम महिलाएँ अपने शरीर को ढकने के लिए बुर्क़ा पहनती हैं.

डच संसद में ज़्यादातर सांसदों ने कहा कि वे बुर्क़ा पहनने पर रोक लगाने का समर्थन करेंगे तो रीटा वरदोंक ने बुर्क़े पर पाबंदी के क़ानूनी पहलू पर विचार करने का भरोसा दिलाया.

हालाँकि आव्रजन मामलों की मंत्री रीटा वरदोंक ने यह नहीं बताया कि वह अपनी जाँच-पड़ताल कब पूरी करेंगी.

बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव निर्दलीय राजनेता गीर्ट विल्डर्स ने संसद में पेश किया था.

प्रस्ताव पेश करते हुए उन्होंने कहा, "महिलाओं का अपनी बिना पहचान के सामने आना उन सबके लिए असम्मानजनक बात है जो समानता के अधिकारों में विश्वास करते हैं."

गीर्ट विल्डर्स ने कहा, "यह क़ानून उदारवादी मुसलमानों के लिए राहत देने वाला होगा और नीदरलैंड में लोगों के समायोजित होने में मदद करेगा."

गीर्ट के इस प्रस्ताव को सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दो पार्टियों का समर्थन हासिल है, साथ ही विपक्षी दक्षिणपंथी पार्टी भी इसे समर्थन दे रही है.

अगर नीदरलैंड में बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाई जाती है तो ऐसा करने वाला वह पहला यूरोपीय देश होगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'हिजाब छोड़ा जा सकता है'
04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
परदे के पीछे आज़ादी की एक बयार
28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सऊदी अरब में जबरन शादी पर रोक
12 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>