|
संयुक्त राष्ट्र की चुनाव प्रभारी बर्ख़ास्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में चुनाव की प्रभारी एक वरिष्ठ अधिकारी कैरीना पेरेली को बर्ख़ास्त कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र चुनाव इकाई की प्रभारी पेरेली को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है. उनके ख़िलाफ़ अपने अधिकारों का ग़लत इस्तेमाल करने और उत्पीड़न के आरोप हैं. पेरेली ने इन आरोपों से इनकार किया है और उम्मीद है कि वे इसके ख़िलाफ़ अपील भी कर सकती हैं. इराक़ में नए संविधान को मंज़ूरी मिलने के बाद कुछ दिनों के अंदर चुनाव होने हैं. संयुक्त राष्ट्र स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि उरुग्वे की रहने वाली पेरेली को अपने काम के कारण काफ़ी प्रशंसा मिली है और संयुक्त राष्ट्र में उन्हें काफ़ी सम्मान प्राप्त था. सराहना अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में चुनाव कराने के लिए उनकी प्रशंसा की थी.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान के प्रवक्ता ने बताया कि पेरेली को अपने अधिकारों का ग़लत इस्तेमाल करने और कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न के कारण हटाया गया है. संयुक्त राष्ट्र ने पेरेली के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जाँच के लिए एक स्विस कंपनी की सेवा ली. स्विस कंपनी ने कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि कर्मचारियों के साथ बदसलूकी होती थी. कंपनी का कहना है कि पेरेली के कारण कार्यालय में ऐसा माहौल हो गया था जिसमें सेक्स से जुड़ी टिप्पणियाँ होती थी और पक्षपात का बोलबाला था. कंपनी की रिपोर्ट के बाद संयुक्त राष्ट्र के मानव संसाधन कार्यालय ने भी कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी रिपोर्ट के बाद ही पेरेली को हटाने का फ़ैसला किया गया. अगस्त में ही संयुक्त राष्ट्र ने औपचारिक रूप से पेरेली पर अपने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी के आरोप लगाए थे लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में चुनाव और इराक़ में जनमतसंग्रह के कारण वे व्यस्त थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र में बर्मा के मुद्दे पर चर्चा होगी02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी राहत अपील01 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया ने पूछताछ की अनुमति दी25 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु मामले पर ईरान को और समय21 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ईरान का मामला संयुक्त राष्ट्र नहीं जाएगा' 21 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु मुद्दे पर ईरानी सांसदों का प्रस्ताव20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ग्वांतनामो की वैधानिकता पर चिंता19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना लेबनान के राष्ट्रपति से पूछताछ12 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||