http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 30 नवंबर, 2005 को 00:24 GMT तक के समाचार

नीलामी के लिए 'सद्दाम की वर्दी'

अमरीका की एक वेबसाइट ने कथित रूप से इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की एक वर्दी की नीलामी के लिए बोलियाँ आमंत्रित की हैं.

हरे रंग की इस वर्दी पर इराक़ी सेना में सद्दाम हुसैन की पदवी को जतानेवाली पट्टियाँ लगी हैं.

सद्दाम की इस वर्दी की प्रारंभिक कीमत 5,000 डॉलर रखी गई है.

मेनियन्स डॉटकॉम नामक इस वेबसाइट के अनुसार ये वर्दी अमरीका के एक सैनिक को बग़दाद हवाई अड्डे पर 2003 में एक हमके के दौरान मिली थी.

वैसे समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अमरीकी सैनिक प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि अमरीकी सेना में असाधारण परिस्थितियों के अतिरिक्त इराक़ से किसी तरह का स्मृति चिह्न लाने पर पाबंदी लगी हुई है.

सद्दाम की पोशाक

बग़दाद में अमरीकी सैनिकों की हिरासत में बंद सद्दाम हुसैन तरह-तरह की वेशभूषा में दिखाई देते रहे हैं.

अपने 24 वर्ष के शासन में वे कभी अरब शेख़ की तरह दिखे तो कभी सूट-बूट-हैट में किसी पश्चिमी देश के व्यवसायी की तरह.

लेकिन उनकी पहचान हरे रंग की सैनिक वर्दी थी और अक्सर टेलीविज़न पर देशवासियों को संबोधित करते हुए वे इसी वर्दी में दिखाई देते थे.

मेनियन्स वेबसाइट को उम्मीद है कि ये वर्दी नीलामी के लिए रखी गई प्रारंभिक कीमत से कहीं अधिक राशि में बिकेगी.

वेबसाइट का कहना है,"हमने अपने यहाँ इससे पहले सद्दाम हुसैन की एक वर्दी की नीलामी की थी और तब ये 20,000 डॉलर में बिकी थी".