|
'बुश की हत्या की साज़िश का दोषी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एक नागरिक को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की हत्या की साज़िश रचने और अल क़ायदा से जुड़े होने का दोषी ठहराया गया है. इस मामले में 24 वर्षीय अहमद उमर अबू अली को आजीवन क़ैद की सज़ा हो सकती है. जूरी ने अबू अली को नौ मामलों में दोषी पाया. इनमें से एक मामला विमान अपहरण की साज़िश का भी था. वर्ष 2003 में इस अरब-अमरीकी विद्यार्थी को सऊदी अरब में गिरफ़्तार किया गया था और उन्होंने कथित रूप से अल क़ायदा से जुड़े होने की बात भी स्वीकार कर ली थी. लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया था और जबरन यह स्वीकार कराया गया था. लेकिन जज ने इसे नहीं माना. इस बीच एक अन्य अमरीकी जोसे पैडिला के ख़िलाफ़ भी आतंकवादी गतिविधियों का मामला दर्ज किया गया है. तीन साल पहले उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. पहले उन्हें 'डर्टी बम' विस्फोट की साज़िश रचने के संदेह में पकड़ा गया था लेकिन बाद में उनके ख़िलाफ़ आतंकवादी गतिविधियों का मामला दर्ज किया गया. विवाद लेकिन तीन साल पहले गिरफ़्तार पैडिला को लेकर अमरीकी सरकार और नागरिक स्वतंत्रता से जुड़े संगठन आमने-सामने हैं. विवाद का मुद्दा ये है कि बिना मामला दर्ज किए किसी व्यक्ति को कितने दिन क़ैद किया जा सकता है. अबू अली के मामले में जूरी ने दो दिनों तक विचार-विमर्श के बाद अपना फ़ैसला सुनाया. लेकिन बचाव पक्ष का कहना है कि वे इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे. अबू अली को फरवरी में सज़ा सुनाई जाएगी. फरवरी 2005 तक अबू अली को सऊदी अरब में ही रखा गया था. फरवरी में अमरीका लौटने पर उनके ख़िलाफ़ नौ मामले दर्ज किए गए. अभियोजन पक्ष के वकीलों का कहना है कि 9/11 हमले की तर्ज़ पर अबू अली एक अल क़ायदा सेल स्थापित करना चाहता था. अबू अली के ख़िलाफ़ दर्ज मामलों के मुताबिक़ यह प्रस्ताव था कि अबू अली कार बम हमला करके या गोली चलाकर राष्ट्रपति बुश की हत्या करेंगे. वकीलों का कहना है कि सऊदी अरब में मदीना के विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते समय अबू अली अल क़ायदा के संपर्क में आया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़रक़ावी की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट 22 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना लंदन बम 'हमलावर' का अंतिम संस्कार27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अब्दुल्लाह अल क़ायदा पर बरसे14 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इस्लामी वेबसाइटों पर साप्ताहिक बुलेटिन02 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चरमपंथियों के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान01 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना ग्यारह सितंबर के हमलावरों को सज़ा26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना संदिग्ध अल क़ायदा हमलावर की मौत18 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा समर्थक को 75 साल की क़ैद28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||