|
'इराक़ में राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई की ज़रूरत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने शनिवार को इराक़ का आकस्मिक दौरा करने के बाद कहा है कि देश में राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई की सख़्त ज़रूरत है. ग़ौरतलब है कि इराक़ की अंतरिम सरकार मुख्य रूप से सुन्नी मुसलमानों के विद्रोह का सामना कर रही है जिसमें हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है. एक तरफ़ तो अन्नान इस अचानक दौरे पर बग़दाद पहुँचे वहाँ एक कार बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए. मार्च 2003 में इराक़ पर अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हमले के बाद से अन्नान की यह पहली इराक़ यात्रा थी. उधर इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सरकार में दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाने वाले नेता इज़्ज़त इब्राहिम अल दौरी के निधन की पुष्टि हो गई है. इराक़ की पूर्व सत्ताधारी बाथ पार्टी की वेबसाइट पर अल दौरी के निधन के बारे में एक बयान जारी किया गया है. इस वेबसाइट पर उन्हे इराक़ी विद्रोह का कमांडर बताया गया जिन्होंने बंदी बने सद्दाम हुसैन की अनुपस्थिति में नेतृत्व संभाला. इराक़ अंतरिम सरकार ने दौरी के निधन का स्वागत करते हुए इसे 'आतंकवाद' को एक बड़ा झटका बताया है. प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री ने कहा कि इज़्ज़त इब्राहीम अल दौरी की मौत की ख़बर से "इराक़ियों पर सकारात्मक और आतंकवाद पर नकारात्मक असर पड़ेगा." इज़्ज़त इब्राहिम पर अमरीकी प्रशासन ने एक करोड़ डॉलर का ईनाम रखा था. इस्लामिक विद्रोही नेता अबू मुसाब अल ज़रकावी के अलावा अमरीका को अल दौरी की सबसे अधिक तलाश थी. सुन्नियों के लिए संदेश कोफ़ी अन्नान ने शनिवार को बग़दाद में प्रधानमंत्री जाफ़री और अन्य नेताओं से बातचीत की. ग़ौरतलब है कि इराक़ में दिसंबर में आम चुनाव होने हैं जिनके ज़रिए मौजूदा अंतरिम सरकार की जगह एक नई सरकार बनाई जाएगी. अन्नान ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा, "बात ये है कि इराक़ में राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई बेहद ज़रूरी है. मैं नहीं समझता कि कोई इस पर ऐतराज़ करेगा." अन्नान ने सुलह-सफ़ाई के लिए अरब लीग के प्रस्तावों का समर्थन किया जो एक सप्ताह के अंदर काहिरा में एक सम्मेलन के ज़रिए सामने रखे जाएंगे. इन प्रस्तावों में जनवरी में इराक़ में एक व्यापक शांति सम्मेलन की भी पेशकश की गई है. अन्नान ने इराक़ के सुन्नी प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाक़ात की. अन्नान से पहले हाल के दिनों में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ और अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस भी इराक़ का दौरा कर चुकी हैं. अगस्त 2003 में बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हुए हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र वहाँ से हट गया था. इसमें 22 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कॉन्डोलिज़ा राइस का अचानक इराक़ दौरा11 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना जॉर्डन विस्फोट मामले में गिरफ़्तारियाँ11 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 30 की मौत10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अन्नान अफ्रीकी विस्थापितों पर चिंतित08 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अन्नान और आलोचना के लिए तैयार05 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना तेल विवाद में अमरीका-ब्रिटेन 'ज़िम्मेदार'15 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||