|
पेरिस में शांति मार्च निकाला गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शांति बहाल करने के मक़सद से पेरिस के बाहरी इलाक़ों में मार्च निकाला गया. एक इलाक़े में बड़ी संख्या में लोगों ने मार्च में हिस्सा लिया. स्थानीय मेयर ने लोगों से अपील की वे अपने बच्चों को नियंत्रण में रखे और अँधेरा होने के बाद उन्हें घर से न जाने दें. उधर पेरिस और आसपास के इलाक़ों में हुई हिंसक घटनाओं के बाद फ़्रांसीसी पुलिस ने ढाई सौ से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस बल की तैनाती के बावजूद शुक्रवार को 900 से ज़्यादा वाहनों को आग लगा दी गई और कई स्कूलों और नर्सरियों को भी रातों रात जला दिया गया. अब तक लगभग 1500 वाहनों को आग लगाकर नष्ट किया जा चुका है. शांति बहाल करने के लिए शांति मार्च निकाला जाएगा. हिंसा पुलिस और अफ़्रीकी मूल के फ़ांसीसी युवकों के बीच झड़पों से शुरु हुई और अब फ़्रांस के कई शहरों में फैल गई है. इनमें मर्सई, स्ट्रासबर्ग और टाउलोस शामिल हैं. फ़्रांस के आंतरिक मंत्री निकोलस सारकोज़ी ने कहा है कि हिंसा के पीछे जो कारण हैं उन्हें कई सालों तक नज़रअंदाज़ किया गया है और इस समस्या को सुलझाने में समय लगेगा. फ़्रांस के प्रधानमंत्री दामिनिक द विलेपाँ ने उन शहरी इलाक़ों के युवकों से मिलाकात की है जो हिंसा से प्रभावित हैं और उनसे विचार-विमर्श किया है. वे उन प्रभावित जगहों के लिए एक योजना शुरु करने की कोशिश कर रहे हैं जहाँ ग़रीबी है और आप्रवासी समुदाय के सदस्यों में बेरोज़गारी है. इनमें से कई लोगों ने प्रधानमंत्री की पहल की तारीफ़ की है. प्रधानमंत्री से मिलने के बाद एक विद्यार्थी ने एएफ़पी को बताया," हमें ऐसा महसूस हुआ कि हमारी बात सुनी गई है."
पुलिस की तैनाती सरकार ने गुरुवार को हज़ारों पुलिस अधिकारियों को पेरिस के उन बाहरी इलाक़ो में तैनात किया था जहाँ हिंसा जारी थी. ये अधिकारी सिएन सेंट देनिस नगर में तैनात किए गए थे जहाँ से हिंसा भड़की थी. आंतरिक मंत्री निकोलस सारकोज़ी उन दो लड़कों के परिवारों से मिले थे जिनकी मौत के बाद हिंसा भड़की थी. उन्होंने इन अफ़्रीकी मूल के लड़को की मौत की जाँच करवाने का वादा किया था. उनकी बिजली के झटके लगने से तब मृत्यु हो गई थी जब वे पुलिस से छिप रहे थे. अमरीका समेत कई देशों की सरकारों ने अपने देश के नागरिकों को बाहरी इलाक़ों से दूर रहने के लिए कहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पेरिस के होटल में आग लगी, 20 मरे15 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना शिराक़ ने बुश की उम्मीदों पर पानी फेरा09 जून, 2004 | पहला पन्ना सिख और एशियाई मुसलमान चिंतित 12 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||