BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 25 अक्तूबर, 2005 को 02:58 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
ब्रितानी सांसद पर नए आरोप
 
इराक़
गैलोवे ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है
अमरीकी संसद की एक समिति ने कहा है कि उसे इस बात के नए सबूत मिले हैं कि ब्रितानी सांसद जॉर्ज गैलोवे इराक़ के 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में हुए घपले में शामिल थे.

अमरीकी संसद के ऊपर सदन सीनेट की एक विशेष समिति की रिपोर्ट में ये आरोप लगाए गए हैं जबकि ब्रितानी सांसद जॉर्ज गैलोवे ने इन आरोपों का खंडन किया है.

सीनेट की समिति का कहना है कि उसे कुछ ऐसे दस्तावेज़ मिले हैं जिनसे पता चलता है कि गैलोवे के संगठन और उनकी पत्नी को सद्दाम हुसैन की हुकूमत से लगभग छह लाख डॉलर मिले थे.

समिति का कहना है कि गैलोवे और उनकी पत्नी को यह रक़म वाउचरों की शक्ल में दी गई थी.

समिति के अध्यक्ष नॉर्म कॉलमैन का कहना है कि इस मामले में जॉर्ज गैलोवे सच नहीं बोल रहे हैं.

इसी वर्ष के शुरू में ब्रितानी सांसद ने अमरीकी सीनेट की समिति के सामने पेश होकर बहुत ही आक्रामक अंदाज़ में अपना बचाव किया था.

गैलोवे ने इस आरोप के सामने आने के बाद बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने इराक़ के 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम से कोई धन नहीं कमाया है, उनकी पत्नी ने भी ऐसा ही एक बयान जारी किया है.

जॉर्ज गैलोवे पहले लेबर पार्टी के सदस्य थे और मूलतः स्कॉटलैंड के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने इराक़ पर हमले की ब्लेयर सरकार की नीति का खुलकर विरोध किया.

इराक़ पर हमले का विरोध करते हुए उन्होंने अपनी एक अलग पार्टी बनाई, रिस्पेक्ट नाम की इस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में वे लंदन की एक निर्वाचन क्षेत्र से लेबर पार्टी के उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीते.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
तेल के लिए अनाज कार्यक्रम
03 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
'इराक़ में अरबों डॉलर का घपला'
01 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
इराक़ में मतदान की सराहना
31 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>