| विमान दुर्घटना में सभी यात्री मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नाइजीरिया के अधिकारियों का मानना है कि शनिवार रात दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए हैं. इस विमान में 100 से ज़्यादा लोग सवार थे. इनमें कई वरिष्ठ अधिकारी, एक सांसद और एक जनरल भी शामिल थे. बेलव्यू एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान राजधानी अबूजा की ओर उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लागोस शहर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. रेड क्रॉस के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति नहीं बचा है. पहले इस बारे में परस्पर विरोधी ख़बरें आ रहीं थी और कहा जा रहा था कि 50 लोग बच गए हैं. लेकिन बाद में नाइजीरिया के अधिकारियों ने इस बयान को वापस ले लिया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार रेड क्रॉस के अधिकारियों ने बताया है कि दुर्घटना में विमान पूरी तरह नष्ट हो गया है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है की लागोस के उत्तर स्थित लिस्सा गाँव के निकट एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा है. रेड क्रॉस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति ज़िंदा नहीं बचा है और राहत कर्मियों को घटनास्थल पर पहुँचने के बाद लोगों के जले हुए शव मिले हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार शनिवार शाम ख़राब मौसम के बीच उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही इस विमान का संपर्क टूट गया. पॉयलट ने संपर्क करने की कोशिश की थी और तकनीकी समस्या का संकेत दिया था. नाइजीरिया के सरकारी रेडियो ने ये तो बताया है कि विमान में कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे लेकिन उनका नाम नहीं बताया गया था. परस्पर विरोधी ख़बरों से परेशान यात्रियों के परिजन और रिश्तेदार लागोस हवाई अड्डे पर मौजूद हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||