| वैंकूवर रहने के लिए सबसे बढ़िया शहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक सर्वेक्षण में कनाडा के वैंकूवर शहर को रहने के लिए दुनिया में सबसे बेहतर माना गया है. ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों को टॉप-टेन में स्थान मिला है. इकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट(ईआईयू) ने रहन-सहन की परिस्थितियों के बारे में एक व्यापक सर्वेक्षण कर दुनिया के 127 शहरों की सूची बनाई है. सर्वेक्षण में शहर में रहने के ख़तरों, वहाँ उपलब्ध बुनियादी सुविधाओँ तथा वहाँ उपलब्ध वस्तुओं और सेवाओं को आधार बनाया गया. रहने के लिए अनुकूल शहरों में अधिकतर पश्चिमी यूरोप और उत्तर अमरीका के हैं. हालाँकि टॉप-टेन में ज़्यादा शहर ऑस्ट्रेलिया के हैं. अफ़्रीका और एशिया के कई शहर रहने की दृष्टि से सर्वाधिक अनुपयुक्त शहरों के रूप में चिन्हित किए गए हैं.
ईआईयू के अनुसार वैंकूवर, वियना, मेलबोर्न और जिनीवा जैसे शहरों को रहने के लिए सबसे उपयुक्त माने जाने में इस बात की प्रमुख भूमिका है कि ये चरमपंथियों के निशाने पर नहीं माने जाते हैं. इन रहने लायक माने गए शहरों के लोगों की प्रमुख चिंता जलवायु से संबंधित हैं. ईआईयू की रिपोर्ट के संपादक जॉन कोपेस्टेक कहते हैं, "मौजूदा वैश्विक राजनीतिक परिस्थितियों में इस बात में कोई आश्चर्य नहीं कि लोग वैसे शहरों को पसंद कर रहे हैं जहाँ आतंकवाद का कम ख़तरा है." ईआईयू की सूची में निचले पायदान पर मौजूद 10 शहरों में कराची, ढाका, तेहरान और हरारे शामिल हैं. लैटिन अमरीका के शहर सूची में बीच में रहे हैं, यानी न तो बेहतरीन जगह और न ही बेकार जगह. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||