|
भारत-अमरीका के बीच अहम समझौता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और अमरीका ने आतंकवाद से निबटने के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों ने आतंकवाद, मादक पदार्थों और संगठित अपराध के ख़िलाफ़ अभियान में एक-दूसरे से सहयोग करने का समझौता किया है. इस समझौते पर भारत के विदेश सचिव वीके दुग्गल और अमरीका के राजदूत डेविड मैल्डर्फ़ ने हस्ताक्षर किए हैं. अमरीकी राजदूत ने इसे दोनों देशों के आपसी संबंधों की दिशा में अहम प्रगति बताया गया है. दोनों पक्षों ने कहा है कि इससे मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराध को रोकने में भी कारगर मदद मिलेगी. इस समझौते भारत के राष्ट्रपति पहले ही मंज़ूरी दे चुके हैं, यह समझौता तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. भारतीय विदेश सचिव ने कहा है कि इस समझौते के लागू होते ही दोनों देश कानून व्यवस्था को चुस्ती से लागू करने के अपने उद्देश्य में बेहतर सहयोग कर सकेंगे. वीके दुग्गल ने कहा है कि इस समझौते से आतंकवाद और अपराध से जुड़े हर पहलू पर परस्पर सहयोग संभव हो सकेगा, इसमें अपराध की जाँच, उसकी रोकथाम और अदालती कार्रवाई में सहयोग शामिल है. भारत और अमरीका के बीच पहले ही अपराध नियंत्रण और आतंकवाद के ख़िलाफ़ सहयोग पर समझौते हो चुके हैं लेकिन बताया जा रहा है कि इस समझौते के बाद पूर्ण सहयोग संभव हो पाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||