मंगलवार, 06 सितंबर, 2005 को 04:43 GMT तक के समाचार
कैटरीना तूफ़ान से अमरीका के दक्षिणी क्षेत्रों में हुई भीषण तबाही के एक हफ़्ते बाद, राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने आठ और राज्यों में आपातकाल लागू किया है. अब कुल दस राज्यों में आपातकाल लागू है.
इससे और राज्य राहत सामग्री के लिए अनुरोध कर सकेंगे.
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने उस इलाक़े का चार दिन में दूसरी बार दौरा किया है. उन्होंने लुइसियाना और मिसीसिपी का दौरा किया.
उनका कहना था, "मैं समझता हूँ. जो नुकसान हुआ है, तबाही हुई है, मैं समझता हूँ. मैं समझता हूँ कि (पुनर्निर्माण में) कितना समय लगेगा. मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूँ कि हम आपके साथ हैं. "
उन्होंने कहा, "सरकार के हर स्तर पर वो किया जा रहा है जो कि संभव है. जो कुछ ठीक नहीं हो रहा है उसे ठीक किया जाएगा."
दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर और बिल क्लिंटन ने पीड़ित लोगों की मदद के लिए धन-राशि एकत्र करने के लिए राष्ट्र व्यापी अभियान की घोषणा की है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि हज़ारों लोग मारे गए हैं और लाखों विस्थापित हुए हैं.
चर्चा और जाँच
उधर राष्ट्रपति बुश ने दोनो प्रमुख राजनीतिक दल - रिपब्लिकन और डेमोक्रैटिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं को तूफ़ान से हुई तबाही के विषय पर चर्चा के लिए बुलाया है.
सरकार की विभिन्न शाखाओं के बीच राहत प्रयासों पर झगड़े बढ़ गए हैं.
जल्द ही अमरीकी सैनेट की दो समितियाँ कैटरिना तूफ़ान और उससे हुई तबाही के मामले में जाँच शुरु करेंगी.
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और ख़ुद सैनेटर हिलेरी क्लिंटन उन लोगों का नेतृत्व कर रही हैं जो इस मामले में एक व्यापक जाँच के लिए आयोग स्थापित किए जाने की माँग कर रहे हैं.
ऐसे आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने इस संकट के दौरान लाल-फ़ीताशाही के कारण पानी और डीज़ल न्यू ऑर्लियंस शहर से वापस भेज दिया था.
प्रशासन सवालों के घेरे में
प्रभावित इलाक़ों में बचावकर्मी घर-घर जाकर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.
तूफ़ान में मारे गए लोगों के शवों को निकालने का काम भी जारी है.
वाशिंग्टन से बीबीसी संवाददाता के अनुसार बुश प्रशासन तूफ़ान प्रभावित इलाक़े में ज़्यादा प्रभावी उपाय करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ अमरीकियों को यह भरोसा दिलाने की भी कोशिश कर रहा है कि जो कुछ भी ग़लत हुआ उसके लिए राष्ट्रपति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता.
उल्लेखनीय है कि सप्ताहांत के दौरान राष्ट्रपति बुश ने आपदा से निपटने में नाकामियों के लिए स्थानीय अधिकारियों को दोष दिया था. इसकी प्रतिक्रिया में तूफ़ान प्रभावित लुइज़ियाना की सीनेटर मैरी लैंड्रिउ ने यह तक कह दिया कि बुश ने दोबारा ऐसी बात की तो उन्हें घूँसे पड़ेंगे.
एक सर्वेक्षण के मुताबिक़ अमरीका के आधे लोग मानते हैं कि राष्ट्रपति स्थिति से ठीक से निपट रहे हैं जबकि आधे लोग ऐसा नहीं मानते.