BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 21 सितंबर, 2005 को 14:41 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'बसरा विवाद से रिश्तों पर असर नहीं'
 
इराक़ी पुलिस
इराक़ी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी पुलिस में मौजूद दुष्ट तत्त्वों की बात मानी
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन रीड और इराक़ी प्रधानमंत्री इब्राहिम अल जाफ़री ने इससे इनकार किया है कि बसरा विवाद के कारण दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन रीड ने कहा है कि ब्रिटेन और इराक़ मिल कर काम कर रहे हैं. बसरा मामले पर चल रहे विवाद की छाया में रक्षा मंत्री ने इराक़ी प्रधानमंत्री इब्राहिम अल जाफ़री से मुलाक़ात की.

लंदन में हुई मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि इराक़ी पुलिस को व्यवस्थित रूप में शांति व्यवस्था क़ायम करने का काम सौंपने की प्रक्रिया पटरी पर चल रही है और ब्रिटेन इस मामले में इराक़ के साथ मिल कर काम कर रहा है.

मुलाक़ात के बाद इराक़ी प्रधानमंत्री इब्राहिम जाफ़री ने कहा कि बसरा मामले पर उन्हें रिपोर्ट का इंतज़ार है और उसके बाद ही वे इस पर कुछ बयान देंगे.

पिछले दिनों बसरा से दो ब्रितानी सैनिकों को छुड़ाए जाने की ब्रितानी सैनिकों की कार्रवाई के बाद से बयानों का दौर जारी है.

ब्रितानी सैनिक कमांडर का कहना है कि ब्रिटेन के इन विशेष दस्ते के सैनिकों को गिरफ़्तार कर इराक़ी पुलिस ने शिया चरमपंथियों को सौंप दिया था.

बसरा में बहुराष्ट्रीय सेना के प्रमुख ने कहा है कि इराक़ी पुलिस में मौजूद 'दुष्ट तत्त्वों' को पूरी तरह ख़त्म करना ज़रूरी है.

कर्नल बिल डनहम का बयान ऐसे समय आया है जब ब्रितानी सैनिकों का दावा है कि उन्होंने अपने दो सैनिकों को शिया चरमपंथियों के क़ब्ज़े से छुड़ाया है और जिन्हें पहले इराक़ी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.

विरोधाभास

लेकिन इराक़ के गृह मंत्री बाक़िर सालेह जबर ने सैनिकों को छुड़ाए जाने के मामले में ब्रितानी सैनिकों के बयान को ग़लत बताया है.

ब्रितानी पुलिस की कार्रवाई में पुलिस स्टेशन ध्वस्त हो गया

उन्होंने कहा कि ब्रितानी सैनिकों ने अफ़वाहों के आधार पर बसरा के पुलिस स्टेशन पर धावा बोला था. गृह मंत्री ने कहा कि गिरफ़्तार ब्रितानी सैनिक कभी जेल से बाहर नहीं गए और न ही उन्हें शिया चरमपंथियों को सौंपा गया था.

जबकि ब्रितानी सैनिकों का कहना है कि उन्होंने बसरा के एक घर पर छापा मार कर सैनिकों को छुड़ाया था. जहाँ उनकी भिड़ंत चरमपंथियों से हुई.

इराक़ी सरकार ने इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं. इस बीच इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुवफ़्फ़क़ अल रूबाई ने स्वीकार किया है कि इराक़ के कई हिस्सों में सुरक्षा बलों और पुलिसबलों में चरमपंथियों ने अपनी पैठ बना ली है.

बीबीसी के कार्यक्रम न्यूज़नाइट में उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है और सुरक्षा बलों से ऐसे तत्त्वों को निकालने का काम आसान नहीं है.

हालाँकि उन्होंने बसरा में ब्रितानी सैनिकों की कार्रवाई की आलोचना की और कहा कि ब्रितानी सैनिक चाहते तो शांतिपूर्ण तरीक़े से सारा मामला निपटाया जा सकता था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>