http://www.bbcchindi.com

शनिवार, 16 जुलाई, 2005 को 11:10 GMT तक के समाचार

तुर्की बम धमाके में पाँच की मौत

तुर्की में एक छोटी बस में धमाका हुआ है जिसमें कम से कम पाँच लोगों के मारे जाने की ख़बर है और 14 लोग घायल हुए हैं.

ब्रिटेन के राजनयिक सूत्रों ने कहा है कि कुसादसी पर्यटक स्थल पर हुए इस हमले में घायल होने वालों में दो ब्रितानी सैलानी भी हैं.

तुर्की के एक टेलीविज़न चैनल ने कहा कि यह धमाका आत्मघाती हमले के ज़रिए किया गया लेकिन इस ख़बर की किसी अन्य स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है.

तुर्की के प्रधानमंत्री रसप तैयप एर्दोगान ने इस धमाके को 'आतंकवादी हमला' बताया है, हालाँकि इस बारे में और जानकारी नहीं दी.

इससे छह दिन पहले पहले कुसादसी के पास ही सेश्मे में भी एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें 20 लोग ज़ख़्मी हुए थे.

कुर्दिश गुरिल्ला लड़ाकों ने कहा है कि उन्होंने अप्रैल में भी कुसादसी में हम किया था जिसमें एक पुलिस जवान की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे.

तुर्की में धुर वामपंथी और इस्लामी गुटों की तरफ़ से हमले होते रहे हैं और कुर्द विद्रोही भी ऐसे हमले करते रहे हैं.

सुबह धमाका

तुर्की की अर्धसरकारी समाचार एजेंसी अनातोलिया ने कहा है कि शनिवार को धमाका स्थानीय समय के अनुसार साढ़े दस बजे बुआ जब एक छोटी बस कुसादसी के अतातुर्क चौराहे से गुज़र रही थी.

इस्तांबूल में बीबीसी संवाददाता जॉनी डॉयमंड का कहना है कि इस बम धमाके के पीछे कुर्द लड़ाकों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

कुर्दिश लिबरेशन हॉक्स ने कहा था कि उसने सेस्मे में दस जुलाई को बम धमाका किया था.

यह गुट कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का एक घटक है. यह पार्टी 1984 से ही आज़ादी के लिए लड़ाई कर रही है.

तब से इस लड़ाई में 37 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

विद्रोहियों ने 1999 में एकतरफ़ा युद्धविराम की घोषणा की थी लेकिन यह 1994 में समाप्त हो गया था. तब विद्रोहियों ने कहा था कि तुर्की सरकार ने उनकी माँगें पूरी करने के लिए समुचित क़दम नहीं उठाए.