http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 13 जुलाई, 2005 को 04:26 GMT तक के समाचार

'तीन संदिग्ध हमलावर पाकिस्तानी मूल के'

पिछले सप्ताह लंदन में हुए धमाकों की जाँच कर रही मेट्रोपोलिटन पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई ने चार संदिग्ध हमलावरों की पहचान कर ली है.

पुलिस का कहना है कि चारों संदिग्ध हमलावर ब्रितानी नागरिक हैं और इनमें से तीन पाकिस्तानी मूल के हैं.

मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आतंकवाद निरोधक इकाई के उप सहायक आयुक्त पीटर क्लार्क ने कहा कि पुलिस ने चार संदिग्ध हमलावरों की पहचान कर ली है.

पुलिस का कहना है कि इनमें से तीन पाकिस्तानी मूल के हैं और उत्तरी इंग्लैंड में रहते थे.

सबूत

पिछले सप्ताह लंदन में हुए धमाकों के बाद से ही कई तरह की अटकलों का बाज़ार गर्म था. हमलावर ब्रितानी थे या नहीं या फिर हमला आत्मघाती था या नहीं.

लेकिन अब ब्रितानी पुलिस सबको अचंभे में डालते हुए हमले के छह दिनों के अंदर कुछ ऐसे पुख़्ता सबूतों के साथ सामने आई है जिनसे इन सवालों का जवाब मिलने में सहायता मिल सकती है.

उप सहायक आयुक्त पीटर क्लार्क ने बताया कि जाँच पड़ताल के क्रम में चार लोगों की गतिविधियों पर शक हुआ जिनमें से तीन वेस्ट यार्कशायर इलाक़े के थे.

उन्होंने बताया, "हम पिछले सप्ताह हुए धमाकों की कड़ी में उनकी गतिविधियों को जोड़कर देखने की कोशिश कर रहे हैं. हम ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये सभी लोग धमाके में मारे गए."

उन्होंने बताया कि अभी तक जो जानकारी है उसके मुताबिक़ ये चारों लोग सात जुलाई की सुबह ट्रेन से लंदन पहुँचे थे.

जाँच

क्लार्क ने बताया कि क्लोज़ सर्किट टीवी के वीडियो फ़ुटेज से यह पता चल गया है कि उस दिन सुबह क़रीब साढ़े आठ बजे ये चारों किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे.

क्लार्क ने कहा कि घटनास्थल से तीनों संदिग्ध हमलावरों के निजी सामान मिले हैं और ये हो सकता है कि इनमें से एक संदिग्ध हमलावर धमाके में मारा गया हो.

अगर फॉरेन्सिक जाँच से इसकी पुष्टि हो गई तो यह ब्रिटेन में पहला आत्मघाती हमला होगा.

इन संदिग्ध हमलावरों के बारे में जाँच में जुटी ब्रितानी पुलिस का माथा उस समय ठनका जब उसे पता चला कि इनसे से एक के परिवार वालों ने गुरुवार को ही उसकी ग़ुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

सदमा

लीड्स वेस्ट के सांसद जॉन बीटल ने बीबीसी को बताया कि जिस संदिग्ध हमलावर के परिवार वालों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उन्हें ताज़ा घटनाक्रम से बहुत सदमा पहुँचा होगा.

जॉन बीटल ने बताया, "उस परिवार के लिए यह बहुत बड़ा सदमा होगा जिन्होंने धमाके के बाद पुलिस और एम्बुलेंस सेवा को फ़ोन करके बताया था कि उनका बेटा लापता है. अब जबकि उन्हें ये पता चला है कि उनका बेटा संदिग्ध हमलावरों में से एक हो सकता है, उनकी मानसिक स्थिति का अंदाज़ा हो सकता है."

ब्रितानी पुलिस ने मंगलवार सुबह से अपनी जाँच के सिलसिले में लीड्स स्थित संदिग्ध हमलावरों के घर छापे मारे जहाँ से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई.

जाँच के क्रम में ही पुलिस ने लंदन के उत्तर में स्थित लूटन रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक कार की पहचान भी की जिसे हमलावरों से जुड़ा बताया जा रहा है.

पुलिस ने यहाँ तीन नियंत्रित धमाके किए. यहाँ से भी पुलिस को विस्फोटक सामग्री मिली है.