गुरुवार, 05 मई, 2005 को 02:29 GMT तक के समाचार
इराक़ की अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अमरीकी सैनिक लिंडी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुकदमा खारिज कर दिया गया है.
टेक्सास की सैनिक अदालत ने आदेश सुनाया है कि लिंडी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुकदमा ठीक तरीके से नहीं चलाया गया.
उन्होंने हाल में अपराध स्वीकार करते अपने ख़िलाफ़ लगाए गए नौ में से सात आरोपों को मान लिया था.
लेकिन अदालत का कहना था कि जो सबूत सामने आए हैं उनसे ऐसा लगता है कि उन्हें ये नहीं पता था कि जो वे कर रही हैं वह ग़लत है इसलिए वे अपना अपराध स्वीकार नहीं कर सकतीं.
ये आदेश लिंडी इंग्लैंड के ब्वॉएफ़्रैंड चार्ल्ड ग्रेनर के उस बयान के बाद सुनाया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि लिंडी इंग्लैंड ने उनके हुक्म का पाल किया था.
चार्ल्ड ग्रेनर इस मामले में जेल की सज़ा काट रहे हैं.
उन्होंने अदालत को बताया कि उन्होंने ही लिंडी इंग्लैंड को कैदियों के साथ फ़ोटो खिंचाने के लिए कहा था.
अब लिंडी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मामला वापस सैनिक कमांडरों के सुपुर्द किया जाएगा जो फ़ैसला करेंगे कि मुकदमा दोबारा चलाया जाए या नहीं.