|
गज़ा में इसराइल का हवाई हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली वायु सेना का कहना है कि उसने गज़ा पट्टी में फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट के एक ठिकाने पर बमबारी की है. इसराइली सेना का कहना है कि यहाँ से इसराइली क्षेत्र पर हमला करने के लिए मिसाइल लाँचर लगाए जा रहे थे. सेना का दावा है कि हमले में उन्होंने दो मिसाइल लाँचर नष्ट कर दिए हैं. फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट इस्लामिक जेहाद ने कहा है कि उसके सदस्य मिसाइल लाँचर लगा रहे थे. गुट का कहना है कि उसके सदस्य पश्चिमी तट में दो फ़लस्तीनियों की मौत का बदला लेने के लिए इसराइली ठिकाने पर मिसाइल दाग़ने की तैयारी कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसराइली विमानों ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर तीन मिसाइल दाग़े जिसमें दो फ़लस्तीनी नागरिक घायल हो गए. फरवरी में इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद से इसराइल ने गज़ा और पश्चिमी तट में अपनी सैनिक कार्रवाई कम कर दी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||