BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 22 मई, 2005 को 09:52 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
चीन में बर्ड फ्लू की आपात स्थिति
 
चीन में बर्ड फ्लू
कई देशों में बर्ड फ्लू से मौते हो चुकी हैं
चीन ने इस महीने के आरंभ में बर्ड फ्लू से कुछ पक्षियों की मौत के बाद अब इस बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए कुछ आपात उपायों की घोषणा की है.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि इन उपायों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आपात स्तर पर क़दम उठाए जाएंगे.

चीन ने अपने यहाँ ऐसे स्थानों से लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी है जहाँ प्रवासी पक्षियों का आना-जाना रहता है और लोगों से अनुरोध किया है कि वे सिर्फ़ देसी पक्षियों के साथ ही अपना संपर्क रखें.

बर्ड फ्लू से दक्षिण-पूर्व एशिया में 2003 से 53 लोगों की जानें जा चुकी हैं.

चीन के कृषि मंत्रालय ने कहा है कि कुछ प्रवासी पक्षी मई के प्रथम सप्ताह में किंघाई प्रांत में एक दूरदराज स्थान पर मृत पाए गए थे.

मंत्रालय के अनुसार ये पक्षी बर्ड फ्लू के एच5एन1 नामक वायरस से मारे गए जो पक्षियों से मानवों में भी पहुँच चुका है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक कृषि मंत्रालय ने अन्य देशों से अनुरोध किया है कि वे "बर्ड फ्लू से प्रवासी पक्षियों की मौत के नए मामलों को गंभीरता से लें और इस महामारी को और फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय करें."

लेकिन अधिकारियों ने साथ ही यह भी कहा कि आम लोगों को इस मामले से चिंतित होने या घबराने की ज़रूरत नहीं है.

चीन में पिछले साल जुलाई में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे और उसके बाद से मई में ऐसा यह ताज़ा मामला है.

2003 में बर्ड फ्लू का वायरस सामने आने के बाद से दक्षिण-पूर्व एशिया के आठ देशों में बर्ड फ्लू का ख़तरनाक एच5एन1 वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है जिनमें वियतनाम, थाईलैंड और कंबोडिया शामिल हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि अब बड़ा ख़तरा ये है कि यह वायरस इनसानों में भी तेज़ी से फैलनी की क्षमता रखता है.

 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>