http://www.bbcchindi.com

रविवार, 03 अप्रैल, 2005 को 16:24 GMT तक के समाचार

लक्ष्मी मित्तल धनवानों की सूची में शीर्ष पर

भारतीय मूल के लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन के सबसे धनी व्यक्ति घोषित किए गए हैं. ब्रिटेन के अरबपतियों की ताज़ा सूची में पहले दस में से सात स्थानों पर विदेशी मूल के लोगों के नाम हैं.

इस समय ब्रिटेन में 40 अरबपति रह रहे हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

संडे टाइम्स की सूची में भारतीय इस्पात व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल अपनी 14.8 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर हैं.

मित्तल लंदन के सबसे महंगे मकान में रहते हैं. उनके मकान की क़ीमत सात करोड़ पाउंड है.

सूची में रूसी तेल व्यवसायी और लंदन के चेल्सी फ़ुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अबरामोविच साढ़े सात अरब पाउंड की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

धनवानों का बढ़ता धन

ब्रिटेन के 10 सर्वाधिक धनी व्यक्तियों की सम्मिलित संपत्ति 52.55 अरब पाउंड है. उल्लेखनीय है कि एक दशक पहले 200 सबसे धनी व्यक्तियों की सम्मिलित संपत्ति इतने की थी.

संडे टाइम्स ने कुल मिलाकर एक हज़ार लोगों की सूची बनाई है. इनमें से 750 लोगों ने अपने निजी व्यवसाय से संपत्ति बनाई है.

ब्रिटेन के अधिकतर धनवान ज़मीन-जायदाद, बैंकिंग या वित्त व्यवसाय से जुड़े हैं.

अख़बार के अनुसार ब्रिटेन के पैसे वालों में सबसे दानी गायक एल्टन जॉन हैं. उन्होंने अपनी साढ़े अठारह करोड़ पाउंड की संपत्ति का आठवाँ हिस्सा सहायता संस्थाओं को दान में दिया है.

एक हज़ार लोगों की सूची में महारानी एलिज़ाबेथ का नंबर 180वाँ है, जबकि फ़ुटबॉलर डेविड बेकम का 654वाँ नंबर है.

इस सूची में महिलाओं की संख्या 81 है.