BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 05 अप्रैल, 2005 को 03:21 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मौत की सज़ा में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई
 
मौत की सज़ा
पिछले साल लगभग चार हज़ार लोगों को मौत की सज़ा सुनाई गई
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दुनिया भर में मौत की सज़ा की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा है कि वर्ष 2004 में दुनिया भर में जिन लोगों को मौत की सज़ा दी गई उनकी ज्ञात संख्या लगभग एक दशक में सबसे ज़्यादा रही.

एमनेस्टी इंटरनेशनल की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2004 में तक़रीबन चार हज़ार लोगों को मौत की सज़ा दी गई.

इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार 7000 से भी अधिक लोगों को मौत की सज़ा सुनाई गई थी.

साल 2004 में सबसे अधिक मौत की सज़ा चीन में दी गईं. आँकड़ों में ये बढ़ोत्तरी इसलिए दर्ज की गई है क्योंकि एमनेस्टी ने वहाँ दी जाने वाली मौत की सज़ा की संख्या के आकलन का तरीक़ा बदल दिया है.

पिछले साल तक संगठन अख़बारों की रिपोर्टों का सहारा लेकर आकलन करता था कि कितने लोग मारे गए और वर्ष 2003 में ये संख्या 700 रही थी.

'चिंताजनक आँकड़े'

इस बार उन्होंने इंटरनेट का सहारा लिया. देश में अदालतों में मुक़दमों के बारे में छानबीन की और जो संख्या आई वो पिछली बार से पाँच गुनी थी.

एमनेस्टी के अनुसार ये आँकड़ा बहुत चिंताजनक है.

रिपोर्ट में ईरान पर तीन बाल अपराधियों को मौत की सज़ा देने का आरोप भी लगाया गया है जिनमें एक 16 वर्षीया लड़की भी शामिल है जिसे सार्वजनिक रूप में मौत की सज़ा दी गई.

ये तब है जबकि ईरान ने बच्चों को मौत की सज़ा नहीं देने संबंधी एक अंतरराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर किया हुआ है.

वैसे एक तरफ़ तो मौत की सज़ा देने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है मगर वहीं दूसरी ओर मौत की सज़ा को ग़ैर क़ानूनी क़रार देने वाले देशों की संख्या भी बढ़ी है.

पिछले साल पाँच और देशों ने इसे पूरी तरह बंद कर दिया.

 
 
राधाकृष्णनफाँसी रोकने की अपील
जेल में बंद राधाकृष्णन की कविताओं को पढ़ने के बाद नेता उनके बचाव में उतरे.
 
 
जल्लाद नाटा मलिकफंदे की रस्सी के लिए...
जल्लाद नाटा मलिक के घर लोगों का ताँता लगा हुआ है, फंदे की रस्सी भर के लिए.
 
 
नाटा मलिकक्या फाँसी होनी चाहिए?
क्या भारत में फाँसी की सज़ा होनी चाहिए, क्या इससे अपराध में कमी आएगी.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>