http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 09 फ़रवरी, 2005 को 18:57 GMT तक के समाचार

नैटो इराक़ पर एकजुट है:राइस

अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन - नैटो के विदेश मंत्रियों ने इराक़ में सद्दाम हुसैन का शासन समाप्त होने के बाद हालात पर "सबसे अच्छा' विचार विमर्श किया है.

ब्रसेल्स में नैटो विदेश मंत्रियों के साथ बुधवार को बैठक के बाद राइस ने कहा कि संगठन एकजुट है और जानता है कि उसे क्या काम करना है.

लेकिन उन्होंने कहा कि चीन के ख़िलाफ़ यूरोपीय हथियार प्रतिबंध हटाने और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मामलों में अमरीका अब भी चिंतित है.

नैटो के महासचिव याप डी हूप शेफ़र ने कहा कि कि इराक़ मुद्दे पर अमरीका और इसके यूरोपीय मित्रों के विचार इराक़ में पिछले महीने हुए चुनाव के बाद एक 'महत्वपूर्ण मोड़' पर आ गए हैं.

लेकिन ब्रसेल्स में नैटो के साथ बातचीत के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में राइस ने कहा, "अमरीका और यूरोपाय देश चीन पर से हथियार प्रतिबंध हटाने के प्रस्ताव पर अब भी खुली बातचीत कर रहे हैं."

चीन में मानवाधिकार स्थिति का ज़िक्र करते हुए राइस ने कहा, "अमरीका को कुछ ख़ास चिंताएँ हैं."

अमरीकी रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड भी यूरोपीय देशों से बातचीत करने वाले हैं.

संभावना है कि राइस यूरोपीय देशों के नेताओं से ब्रसेल्स में मुलाक़ात करेंगी जबकि रम्सफ़ेल्ड नाटो के रक्षा मंत्रियों से जर्मनी के नीस शहर में मुलाक़ात करेंगे.

कौंडोलीज़ा राइस विदेश मंत्री पद संभालने के बाद निकलीं 12 देशों की यात्रा की समाप्ति के क़रीब हैं. इस दौरे में उन्होंने मध्य पूर्व का भी दौरा किया.