BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 29 जनवरी, 2005 को 10:29 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
इराक़ में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
 
शहरों में कड़ी सुरक्षा है और सन्नाट पसरा है
इराक़ में रविवार को होने वाले आम चुनाव के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं और हिंसा को रोकने के प्रयासों के तहत सीमाएँ सील कर दी गई हैं और हवाई अड्डे भी बंद कर दिए गए हैं.

देश की सीमाएँ तीन दिन यानी सोमवार तक बंद रहेंगी.

प्रांतों के बीच भी लोगों के आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और ज़्यादातर शहरों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

संवाददाताओं का कहना है कि इन सुरक्षा इंतज़ामों की वजह से आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है.

बहुत से लोगों का कहना है कि शहरों में भुतहा सन्नाटा छाया हुआ है और लोग चुनाव के मौक़े पर हिंसा की आशंका से डरे हुए हैं.

लेकिन विद्रोहियों के हमलों में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है. राजधानी बग़दाद के पूर्वोत्तर में ख़नाक़िन में एक कार बम धमाके में पाँच लोगों की मौत हो गई.

इससे पहले शुक्रवार को अलग-अलग हमलों में पाँच अमरीकी सैनिक और कम से कम दस इराक़ी मारे गए थे.

सुरक्षा इंतज़ामों को और पुख़्ता बनाने के लिए बड़ी संख्या में अमरीकी सैनिक तैनात किए गए हैं.

बग़दाद में एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लोग इन संभावनाओं के बीच राशन-पानी इकट्ठा कर रहे हैं कि उन्हें सड़कों पर आने-जाने की इजाज़त नहीं होगी, ख़ासतौर से आत्मघाती हमलों की आशंका के मद्देनज़र.

अमरीकी सैन्य कमांडरों ने आशंका व्यक्त की है कि इराक़ी विद्रोही आम लोगों को मतदान से रोकने के अपने प्रयासों के तहत कुछ गिने-चुने ठिकानों पर हमलों की योजना बना रहे हैं.

देश भर में क़रीब 5300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 28 हज़ार से ज़्यादा बूथ बनाए जा रहे हैं.

चुनाव कार्यक्रम

  • शुक्रवार को विदेशों में मतदान हुआ. इराक़ में रात का कर्फ़्यू लगा दिया गया.
  • शनिवार को देश की सीमाएँ सील कर दी गईं, हवाई अड्डे भी बंद.
  • रविवार: सड़कों पर कारों का चलने पर पाबंदी. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पाँच बजे तक चलेगा. (ग्रीनिच समय - सुबह चार बजे से दोपहर दो बजे तक)
  • अगले चार-पाँच दिनों में मतगणना होगी और अंतिम नतीजे फ़रवरी के
  • पहले सप्ताह में आने की संभावना
  • मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री की नियुक्ति
  • मार्च के आख़िरी सप्ताह तक नई सरकार का गठन
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>