|
'नाज़ी पोशाक' पर प्रिंस हैरी ने माफ़ी मांगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने अपने एक दोस्त के घर हुई फ़ैन्सी ड्रेस पार्टी के दौरान अपनी शर्ट पर स्वास्तिक निशान वाली पट्टी बाँधने पर क्षमा मांगी है. स्वास्तिक निशान वाली पोशाक हिटलर के ज़माने में नाज़ी सैनिक पहनते थे. सन अख़बार के मुख्यपृष्ठ पर हैरी की यह तस्वीर छपी है और लेख का शीर्षक है- हैरी द नाज़ी. इसके बाद क्लैरेंस हाउस ने एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है- "प्रिंस हैरी उस बात के लिए क्षमा मांगते हैं जिसके कारण किसी का अपमान हुआ हो या किसी को लज्जित होना पड़ा हो. प्रिंस हैरी ने यह समझ लिया है कि उनके कपड़े का चुनाव ग़लत था." ब्रितानी यहूदियों के बोर्ड ने भी प्रिंस हैरी की पोशाक पर आपत्ति जताई है. एक प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड अब ख़ुश है कि प्रिंस हैरी ने घटना के लिए माफ़ी मांग ली है. पार्टी प्रिंस हैरी की तस्वीर पिछले सप्ताहंत में विल्टशर में ली गई थी जहाँ उनके एक दोस्त के यहाँ फ़ैन्सी ड्रेस पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में 20 वर्षीय प्रिंस हैरी अपनी शर्ट पर स्वास्तिक निशान वाली जर्मन यूनिफॉर्म में शामिल हुए. रिफ़ॉर्म सिनेगॉग ऑफ़ ब्रिटेन के राब्बी डॉक्टर जोनाथन रोमेन ने कहा कि माफ़ीनामे से ये साबित होता है कि प्रिंस हैरी ने ग़लती की थी. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उनकी माफ़ी स्वीकार कर लेनी चाहिए. लेकिन महारानी के पूर्व सहायक प्रेस सचिव डिकी ऑरबिटर का कहना है कि प्रिंस हैरी को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए. सशस्त्र सैनिक मामलों के पूर्व मंत्री और सांसग डग हेन्डरसन ने कहा कि तस्वीरों से साबित होता है कि प्रिंस हैरी प्रतिष्ठित रॉयल सैनिक एकेडमी सैंडहर्स्ट के लायक नहीं हैं. सन ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उस पार्टी में प्रिंस विलियम भी शेर की पोशाक में मौजूद थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||