|
रूस की नई परमाणु हथियार प्रणाली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रुस एक ऐसी परमाणु हथियार प्रणाली का विकास कर रहा है जो किसी भी देश के पास नहीं है. सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नयी परमाणु प्रणाली अगले कुछ वर्षों में काम में लायी जा सकेगी. राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद एक खतरनाक समस्या है और इससे मुक़ाबला करने के लिए रुस की सेना को मज़बूत किया जाएगा. ख़ासकर परमाणु क्षेत्र में सेना को और मज़बूत किया जाएगा. इतर तास समाचार एजेंसी के अनुसार पुतिन ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि यह नयी प्रणाली अगले कुछ सालों में रुसी सेना में शामिल की जा सकेगी. इतना ही नहीं, हम ऐसी प्रणाली का निर्माण कर रहे हैं जैसी किसी भी अन्य परमाणु शक्ति संपन्न देश के पास नहीं होगी." उन्होंने कहा, "हम जानते है कि अगर हम परमाणु और मिसाइल उत्पादन क्षेत्रों पर ध्यान देना कम करेंगे तो नये खतरे पैदा हो जायेंगे." पुतिन ने इस हथियार प्रणाली के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी लेकिन रक्षा मंत्री सर्गेइ इवानोव ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि रुस अगले साल मोबाइल तोपोल एम मिसाइलों का परीक्षण कर सकता है. इवानोफ़ ने यह भी कहा था कि इन मिसाइलों का उत्पादन 2005 तक ही शुरु हो सकेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||