http://www.bbcchindi.com

शनिवार, 23 अक्तूबर, 2004 को 10:04 GMT तक के समाचार

इराक़ में बम हमलों में 20 की मौत

इराक़ में शनिवार को दो अलग-अलग बम हमलों में इराक़ी सुरक्षा बलों के 20 जवानों की मौत हो गई.

राजधानी बग़दाद से क़रीब 230 किलोमीटर दूर रमादी में एक अमरीकी सैनिक अड्डे पर हुए कार बम धमाके में कम से कम 16 इराक़ी गार्ड मारे हैं और पचास अन्य घायल हो गए.

बम हमला एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हुआ.

उसके कुछ ही देर बाद समारा में एक नाके पर भी एक कार बम धमाका हुआ जिसमें चार इराक़ी गार्ड मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.

फलूजा शहर में अल क़ायदा से जुड़े चरमपंथी नेता अबू मुसाब अल ज़रकावी के एक निकट सहयोगी की गिरफ़्तारी के कुछ घंटे बाद ये हमले हुए.

अमरीकी सेना का कहना है कि उसने ज़रकावी के सहयोगी को पाँच अन्य लोगों के साथ आधी रात को छापा मारकर पकड़ा है, पकड़े गए विद्रोही नेता का नाम नहीं बताया गया है.

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि गिरफ़्तार किया गया व्यक्ति हाल ही में ज़रकावी के संगठन का प्रमुख बना था क्योंकि पुराने नेता या तो पकड़े गए हैं या मारे गए हैं.

बीबीसी संवाददाता क्लेयर मार्शल का कहना है कि जब तक गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति का नाम नहीं बताया जाता, तब तक यह कहना मुश्किल है कि यह गिरफ़्तारी कितनी महत्वपूर्ण है.

इराक़ में अनेक आत्मघाती हमलों तथा अपहरणों के लिए ज़रकावी के संगठनों तौहीद उल जिहाद को ज़िम्मेदार माना जाता रहा है, ज़रकावी के संगठन ने हाल ही में हुए एक आत्मघाती बम हमले की ज़िम्मेदारी ली थी जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे मारे गए थे.

धमाका

अमरीकी लड़ाकू विमानों ने शहर पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए फलूजा पर शुक्रवार की रात को भारी बमबारी की है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इस बमबारी में कम से कम दो लोग मारे गए और तीन लोग घायल हो गए.

अमरीकी सेना का कहना है कि ज़रकावी फलूजा में मौजूद हैं, फलूजा के स्थानीय नेताओं ने ज़रकावी को सौंप देने की इराक़ी प्रशासन की माँग को मानने से इनकार कर दिया है.

रमादी के बम हमले के अलावा पश्चिमी बग़दाद में एक पुलिस ट्रेनिंग कैम्प पर भी हमला हुआ, इस बम हमले में कम से कम पचास लोग घायल हो गए हैं.

बग़दाद में ही एक अन्य बम धमाके में पाँच अमरीकी सैनिक घायल हो गए हैं, अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने बताया है कि उनका इलाज चल रहा है और सभी सैनिक ख़तरे से बाहर हैं.