BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 24 सितंबर, 2004 को 12:42 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बग़दाद में फिर विदेशियो का अपहरण
 
मोबाइल फ़ोन की दुकान
मोबाइल फ़ोन की इसी दुकान से गुरूवार रात को मिस्र के नागरिकों को अगवा किया गया
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक मोबाइल कंपनी के लिए काम करनेवाले मिस्र के दो इंजीनियरों का उनके दफ़्तर से अपहरण कर लिया गया है.

पिछले तीन सप्ताह में इराक़ से विदेशी नागरिकों के अपहरण की ये तीसरी घटना है.

पिछले बुधवार को इसी कंपनी के चार और इंजीनियरों का अपहरण कर लिया गया था.

ताज़ा अपहरण ऐसे वक़्त हुआ है जब ब्रिटेन के एक और इटली के दो बंधकों के रिश्तेदार उनके बारे में किसी भी ख़बर की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.

मार्च 2003 से लेकर अब तक इराक़ में 100 से भी अधिक विदेशियों का अपहरण हो चुका है.

तीन भारतीयों समेत अधिकतर बंधकों को रिहा कर दिया गया मगर कम-से-कम 27 की मौत भी हुई है.

इराक़ के भी कई नागरिकों को अगवा किया गया और अधिकतर मामलों में ये अपहरण फ़िरौती के लिए किए गए.

मिस्र के नागरिक

केनेथ बिगली
ब्रितानी बंधक केनेथ बिगली ने प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मदद माँगी है

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार मिस्र के दो नागरिकों का अपहरण बग़दाद में गुरूवार रात दस बजे के लगभग उनके दफ़्तर से हुआ.

बताया जा रहा है कि कुछ बंदूकधारी आए और दोनों मिस्री नागरिकों को कार में लेकर चले गए.

ये दोनों बंधक इराक़ में मोबाइल फ़ोन सेवा देनेवाली एक कंपनी के लिए काम करते थे जिनमें मिस्र की एक कंपनी की अच्छी-ख़ासी भागीदारी है.

अभी ये पता नहीं है कि इस अपहरण के पीछे कौन है.

बग़दाद में अपहरण

इराक़ में हाल-हाल तक बंधक बनाने की घटनाएँ इराक़ की ख़तरनाक सड़कों पर हुआ करती थीं मगर अब बग़दाद के बीच से भी लोगों को अगवा किया जा रहा है.

ब्रिटेन के नागरिक केनेथ बिगली और अमरीका के दो नागरिकों को हफ़्ते भर पहले बग़दाद के मंसूर ज़िले से अगवा किया गया था.

दो सप्ताह पहले बग़दाद से इटली की दो महिला राहतकर्मियों का भी अपहरण हुआ मगर उनके बारे में अभी कुछ पता नहीं है.

दोनों अमरीकी बंधकों की तो हत्या कर दी गई मगर ब्रितानी बंधक को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है.

62वर्षीय इंजीनियर केनेथ बिगली के रिश्तेदार उनकी रिहाई के लिए जीतोड़ अपील कर रहे हैं.

ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि वह बिगली की रिहाई के लिए भरसक कोशिश कर रही है मगर उसने अपहर्ताओं से किसी तरह की सौदेबाज़ी से इनकार किया है.

बताया जा रहा है कि पश्चिमी नागरिकों के अपहरण के पीछे तौहिद और जिहाद ग्रुप का हाथ है जिसके नेता अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>