BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बेसलान कांड की संसदीय जाँच के आदेश
 
व्लादिमिर पुतिन
व्लादिमिर पुतिन ने पहले बंधक कांड की सार्वजनिक जाँच करवाने से इनकार किया था
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बेसलान बंधक कांड की संसदीय जाँच कराए जाने के आदेश दिए हैं.

रूस का कहना है कि उत्तरी ओसेतिया के बेसलान शहर में स्थित स्कूल में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के पूरे घटना क्रम की जाँच करवाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस जाँच से ये पता चल सकेगा कि आख़िर उस बंधक संकट का अंत इतने ख़ून ख़राबे के साथ क्यों हुआ.

चेचन अलगाववादियों ने इस स्कूल में 1000 से भी ज्यादा लोगों को एक स्कूल में बंधक बना लिया था.

बंधक संकट का अंत तीसरे दिन हुआ जब सुरक्षाकर्मियों को स्कूल पर धावा बोलना पड़ा और चरमपंथियों के साथ उनका जमकर संघर्ष हुआ.

undefined
 हम ये चाहते हैं कि बेसलान के स्कूल में बंधक संकट के दौरान हुए दर्दनाक हादसे की पूरी और निष्पक्ष तस्वीर सामने आ सके
 
व्लादिमिर पुतिन

अधिकारियों के अनुसार इस संघर्ष में कम से कम 326 लोग मारे गए और लगभग 727 लोग घायल हुए.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतीन ने अब संसदीय जाँच की घोषणा की है और जाँच में पूरे सहयोग का वादा किया है.

उन्होंने रूसी संसद के ऊपरी सदन के अध्यक्ष के साथ बैठक की जिसका प्रसारण टेलीविज़न पर हुआ.

पुतिन ने कहा,"हम ये चाहते हैं कि बेसलान के स्कूल में बंधक संकट के दौरान हुए दर्दनाक हादसे की पूरी और निष्पक्ष तस्वीर सामने आ सके."

ग़ौरतलब है कि इससे पहले पुतिन ने बेसलान हादसे की सार्वजनिक जाँच करवाने से ये कहते हुए इनकार किया था कि वे ऐसी कोई जाँच नहीं करवाना चाहते जिसे लेकर राजनीति हो सकती है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>