|
'बेहतर अमरीका' का केरी का वादा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जॉर्ज बुश को चुनौती देने वाले डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन केरी ने पार्टी के अधिवेशन के अंत में ज़ोरदार भाषण देते हुए एक 'बेहतर अमरीका' बनाने का वादा किया है. बोस्टन में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए सीनेटर केरी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का ज़िक्र किया, उन्होंने व्हाइट हाउस की गरिमा और विश्वसनीयता को दोबारा बहाल करने का वादा किया. अनुमानों के मुताबिक़, उन्होंने ग्यारह सितंबर के हमलों और इराक़ में छेड़ी गई लड़ाई का ख़ास तौर पर ज़िक्र किया, उन्होंने महाविनाश के हथियारों के मामले में भी बुश प्रशासन की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने अमरीका की जनता से वादा किया, "आपको कभी भी ऐसे युद्ध में नहीं धकेला जाएगा जहाँ शांति जीतने की योजना पहले से तैयार न हो." उन्होंने इराक़ में लड़ाई शुरू किए जाने के बारे में कहा, "मैं राष्ट्रपति पद पर आने के बाद इस बात को दोबारा स्थापित करूँगा कि अमरीका ऐसा देश नहीं है जो लड़ाई शुरू करता है बल्कि वह ऐसा तभी करता है जब वह इसके लिए बाध्य किया जाए." इराक़ में महाविनाश के हथियारों के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार के रवैए के कारण अमरीका की साख गिरी है, उन्होंने अमरीका की ख़ुफ़िया सेवाओं में सुधार का वादा किया. घरेलू मोर्चा राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार ने राष्ट्रपति बुश के पारिवारिक मूल्यों पर ज़ोर देने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "जो लोग पारिवारिक मूल्यों की बात करते हैं वे परिवारों की कद्र करना भी शुरू करें." तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि अमरीका में मध्यमवर्ग की दशा दिन पर दिन ख़राब होती जा रही है, स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा गई हैं और लोग अपने-आप को लाचार महसूस कर रहे हैं. सुधारों का वादा करते हुए केरी ने कहा, "अमरीका का अमरीकी नागरिकों का है, कुछ ख़ास सुविधा संपन्न और ऊँचे घराने वाले लोगों का नहीं है." उन्होंने अमरीका के औद्योगिक क्षेत्र को मज़बूत बनाने पर भी ज़ोर दिया और जनता से वादा किया नौकरियों को विदेश जाने से रोका जाएगा. डेमोक्रेट उम्मीदवार ने वादा किया रोज़गार देने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, उन्होंने कहा, "अमरीका माल का निर्यात करेगा, नौकरियों का नहीं." वियतनाम की लड़ाई के दौरान अमरीकी सेना में रहे केरी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को और तेज़ करने, घरेलू सुरक्षा तथा सेना को मज़बूत करने का वचन भी दिया. उन्होंने कहा, "मैंने युवा सैनिक के रूप में देश की सेवा की है और अब राष्ट्रपति के रूप में करूँगा." अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान नवंबर महीने में होना है और जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक़ जॉर्ज बुश और जॉन केरी के बीच कड़ा मुक़ाबला होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||