http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 16 जून, 2004 को 08:22 GMT तक के समाचार

तेल क्षेत्रों के सुरक्षा प्रमुख की हत्या

इराक़ में तेल उद्योग को निशाना बनाने की घटनाएँ बढ़ती ही जा रही हैं.

अब उत्तरी इराक़ में तेल क्षेत्रों के सुरक्षा प्रमुख की हत्या कर दी गई है.

पुलिस का कहना है कि ग़ाज़ी अल-तालबानी जब किर्कुक शहर में काम पर जा रहे थे तभी उन्हें कुछ हथियारबंद लोगों ने गोली मार दी.

तालबानी 'पैट्रियॉटिक यूनियन ऑफ़ कुर्दिस्तान' के नेता जलाल तालबानी के रिश्तेदार थे.

एक सप्ताह के अंदर ही ये तीसरे अधिकारी की हत्या है. जून के अंत तक इराक़ में सत्ता का हस्तांतरण होना है मगर वहाँ हिंसा की घटनाएँ बढ़ती ही जा रही हैं.

इससे पहले इराक़ के अंतरिम विदेश उप मंत्री बासम क़ुबा की शनिवार को बग़दाद में हत्या कर दी गई थी. उसके अगले ही दिन शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी कमाल अल-जर्राह की हत्या हो गई.

तालबानी की हत्या से एक दिन पहले ही इराक़ के दक्षिणी भाग में स्थित तेल की मुख्य पाइपलाइन पर विद्रोहियों ने हमला किया था.

निर्यात पर असर

सोमवार और मंगलवार को हुए हमले के बाद इराक़ के दक्षिणी बसरा और खोर अल-अमाया केंद्रों से कच्चे तेल का पूरा निर्यात ठप हो गया. निर्यात के यही इराक़ के प्रमुख मार्ग हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि मरम्मत के काम में 10 दिन तक का समय लग सकता है. इस तरह निर्यात का काम रुकने से इराक़ को हर रोज़ लगभग छह करोड़ डॉलर का नुक़सान होगा.

व्यापारिक मामलों के बीबीसी संवाददाता मार्क ग्रेगरी का कहना है कि इराक़ सरकार का 90 प्रतिशत राजस्व तेल उद्योग से ही आता है और देश के पुनर्निर्माण के लिए धन का आते रहना बेहद ज़रूरी है.

अभी तक देश से लगभग 17 लाख बैरल प्रतिदिन का निर्यात हो रहा था जिसमें से लगभग 16 लाख बैरल दक्षिणी केंद्रों से ही जाता है. अब लगभग दो-तिहाई निर्यात रूक गया है.

तेल केंद्रों के बचाव के लिए हालाँकि लगभग 14,000 इराक़ी गार्ड तैनात किए गए हैं मगर फिर भी हमले हो रहे हैं.

इराक़ी प्रधानमंत्री ईयाद अलावी के अनुसार पिछले सात महीनों में तेल केंद्रों पर हुए हमले से इराक़ को लगभग 20 करोड़ डॉलर का नुक़सान हुआ है.