http://www.bbcchindi.com

'तस्वीरों के बारे में पूरी जाँच होगी'

ब्रिटेन के एक अख़बार डेली मेल ने कुछ ऐसी तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिनमें ब्रितानी सैनिकों को इराक़ी बंदियों के साथ दुर्व्यवहार करते दिखाया गया है.

अख़बार ने ऐसी बीस तस्वीरें ब्रिटेन की संसद को सौंपी हैं.

ब्रिटेन के सशस्त्र सेना मंत्री ने सांसदों को विश्वसा दिलाया है कि इन तस्वीरों की पूरी जाँच की जाएगी और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

कुछ सैन्य अधिकारियों ने इन चित्रों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं लेकिन अख़बार का दावा है कि ये वास्तविक हैं.

सशस्त्र सेना मंत्री ऐडम इंग्राम का कहना है कि कोई भी सही सोच वाला व्यक्ति इन चित्रों को देख कर परेशान हो जाएगा.

उन्होंने कहा, शुरु से ही हमने इस तरह के आरोपों को गंभीरता से लिया है और इन चित्रों की विश्वसनीयता पर विश्वास किया है.
 इस तरह के आरोपों से लोगों के मन में इराक़ में तैनात ब्रितानी सैनिकों के बारे में ग़लतफ़हमी भी नहीं पैदा होनी चाहिए
 
ब्रितानी मंत्री

उनका कहना था कि जब तक इसके विपरीत सुबूत नहीं मिलता, इन पर विश्वास किया जाता रहेगा.

उन्होंने कहा कि यदि यह साबित हो गया कि ब्रितानी सैनिकों ने क़ानून के दायरे से बाहर जा कर कुछ किया है तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

लेकिन उनका कहना था, कि इस जाँच के परिणामों में बारे में कुछ भी अंदाज़ा लगाना ग़लत होगा.

इंग्राम ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि इस तरह के आरोपों से लोगों के मन में इराक़ में तैनात ब्रितानी सैनिकों के बारे में ग़लतफ़हमी भी नहीं पैदा होनी चाहिए.

वैसे, इन चित्रों की विश्वसनीयता पर संदेह करने वालों की भी कमी नहीं है.

उनका कहना है कि इसमें नज़र आ रहे सैनिकों की वर्दियाँ और हथियार वहाँ पर तैनात सैनिकों से मेल नहीं खाते.

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर पहले ही कह चुके हैं कि अगर यह साबित हो गया कि यह चित्र सच्चे हैं तो इस तरह का दुर्व्यवहार किसी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.