|
स्पेन के नए प्रधानमंत्री ने शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में सोशलिस्ट पार्टी के नेता होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो को नए प्रधानमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ दिलाई गई है. शपथ समारोह की अध्यक्षता सम्राट जुआं कार्लोस ने की. होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो ने शपथ लेने के बाद ऐलान किया कि उनके मंत्रिमंडल में आधी संख्या महिलाओं की होगी. विदेश नीति के मुद्दे पर उन्होंने अपने पूर्ववर्ती कंज़रवेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री होज़े मारिया अज़नार के रुख़ को बदलने का ऐलान किया है. ग़ौरतलब है कि होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो ने पिछले महीने अपने चुनाव के तुरंत बाद कहा था कि वह इराक़ से स्पेन की सेनाओं को वापस बुलाएंगे. उन्होंने अब कहा है कि इराक़ जैसे देशों में स्पेन की सेनाएं सिर्फ़ संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले ही तैनात की जाएंगी. होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो ने यह भी कहा है कि उनकी नीति यूरोप समर्थक रहेगी. ध्यान देने की बात है कि स्पेन में पिछले महीने 11 तारीख़ को राजधानी मैड्रिड में एक साथ कई विस्फोट हुए थे जिनमें लगभग 200 लोग मारे गए थे. उन विस्फोटों के चंद ही दिन बाद स्पेन में संसदीय चुनाव हुए थे जिनमें सोशलिस्ट पार्टी की जीत हुई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||