BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 17 अप्रैल, 2004 को 16:30 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
स्पेन के नए प्रधानमंत्री ने शपथ ली
 
होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो
ज़फातेरो का कहना है कि सेनाएं सिर्फ़ संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले ही तैनात होंगी
स्पेन में सोशलिस्ट पार्टी के नेता होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो को नए प्रधानमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ दिलाई गई है.

शपथ समारोह की अध्यक्षता सम्राट जुआं कार्लोस ने की.

होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो ने शपथ लेने के बाद ऐलान किया कि उनके मंत्रिमंडल में आधी संख्या महिलाओं की होगी.

विदेश नीति के मुद्दे पर उन्होंने अपने पूर्ववर्ती कंज़रवेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री होज़े मारिया अज़नार के रुख़ को बदलने का ऐलान किया है.

ग़ौरतलब है कि होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो ने पिछले महीने अपने चुनाव के तुरंत बाद कहा था कि वह इराक़ से स्पेन की सेनाओं को वापस बुलाएंगे.

उन्होंने अब कहा है कि इराक़ जैसे देशों में स्पेन की सेनाएं सिर्फ़ संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले ही तैनात की जाएंगी.

होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो ने यह भी कहा है कि उनकी नीति यूरोप समर्थक रहेगी.

ध्यान देने की बात है कि स्पेन में पिछले महीने 11 तारीख़ को राजधानी मैड्रिड में एक साथ कई विस्फोट हुए थे जिनमें लगभग 200 लोग मारे गए थे.

उन विस्फोटों के चंद ही दिन बाद स्पेन में संसदीय चुनाव हुए थे जिनमें सोशलिस्ट पार्टी की जीत हुई थी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>