http://www.bbcchindi.com

मोरक्को में भूकंप से तीन सौ लोग मरे

उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में आए भीषण भूकंप में कम-से-कम 300 लोग मारे गए हैं.

एक स्थानीय अधिकारी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या सैंकड़ों में हो सकती है क्योंकि अनेक लोग घायल हैं या मलबों के नीचे दबे हैं.

मोरक्को की राजधानी रबात से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अल होसीमा पर्यटन स्थल ढहकर मलबे में बदल गया है.

राहत सेवाएँ क्षेत्र में पहुँचने की कोशिश कर रही हैं, और मोरक्को के शाह मोहम्मद के आदेश पर सेना भी राहत प्रयासों में मदद कर रही है.

निवासियों ने बताया है कि भूकंप के झटके तैंजियार के तट से लेकर, भूकंप के केंद्र से 150 किलोमीटर दूरी तक फ़ैज़ में भी महसूस किए गए.

मोरक्को की सरकारी समाचार एजेंसी एमएपी का कहना है कि घायलों से अस्पताल भर चुके हैं.

एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया है कि नज़दीकी क़स्बे ऐत कमारा में कम से कम 15 लोगों के शव मिल चुके हैं और प्रवक्ता के मुताबिक़ ये क़स्बा “पूरी तरह से तबाह हो गया है”.

रॉयटर्स ने बताया है कि हेलिकॉप्टरों की मदद से सेना और पुलिस ज़िंदा बचे लोगों की मदद करने और घायलों को खोज निकालने के लिए भेज दी गई है.

अमरीकी भूगर्भ वैज्ञानिकों ने इस भूकंप को 6.5 की तीव्रता वाला बताया है.

अमरीकी जीओलॉजी सर्वे के अनुसार, ये भूकंप ग्रीनिच मान समय के मुताबिक़ रात के दो बज कर सत्ताईस मिनट पर आया.

मंगलवार के इस भूकंप से नौ महीने पहले, पड़ोसी देश, अल्जीरिया में आए एक ज़बर्दस्त भूकंप में दो हज़ार से भी ज़्यादा लोग मारे गए थे.

मोरक्को के सबसे भीषण भूकंप में 1960 में आया था जिसमें लगभग 12,000 लोग मारे गए थे.